• अंबाला की मूलभूत जरूरतें पूरी हो सकें इसलिए शैलजा सचदेवा को वोट दें
  • किसी का गलत नही होगा, नुकसान नही होगा, कोई भ्रमित करें तो भ्रमित न हो

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : अंबाला शहर में भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के समर्थन में पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का वहां पहुंचने पर अंबाला वासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लोगों से मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के समर्थन में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब शहर की सरकार बनेगी तो सब कार्य अपने आप हो जाएंगे और विकास तीव्र गति से दौड़ेगा।

MP Kartikeya Sharma : शैलजा सचदेवा के लिए कर जनसंपर्क अभियान करते हुए वोट की अपील

वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक भी पहुंचे। दोनों दिग्गज नेताओं ने अंबाला से भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के लिए कर जनसंपर्क अभियान करते हुए वोट की अपील की। वहीं अंबाला शहर के मॉडल टाउन में परशुराम भवन में पहुंचे और भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की और पंडित ने मंत्रोच्चारण के साथ तिलक भी लगाया। इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि में अंबाला अपने घर में आया हूं, मै जब भी आता हूं मुझे आपका आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहा है मेरे परिवार को मिलता रहा है। आज हमारा मकसद भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी शैलजा सचदेवा को आगामी चुनाव में जितवाना है। अम्बाला को मेयर के साथ सांसद भी मिलेगा।

मैं पंडित विनोद शर्मा का बेटा हूँ खुलकर बात करता हूँ : कार्तिकेय शर्मा

उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनों की बात करते थे, आज धर्म और अधर्म की लड़ाई है। कांग्रेस आज झूठ का सहारा लेकर प्रचार कर रही है, जिसके खिलाफ यह लड़ाई है। हरियाणा में मोहन लाल कौशिक व सीएम सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाई। आज सच्ची निष्ठा वाले व्यक्ति को आगे बढ़ाने का समय है।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा मैं पंडित विनोद शर्मा का बेटा हूँ खुलकर बात करता हूँ, जिसको भी जो गलतफहमी है उसे में कहना चाहता हूं मेरा वोटर कार्ड देख लें, पासपोर्ट देख लें, अंबाला मॉडल टाउन का रहने वाला हूँ। यही का था यही का रहूंगा। उन्होंने कहा पहले मतदान फिर जलपान आप सभी भाजपा प्रत्याशी के लिए खुल कर वोट करें।

जैसा आशीर्वाद 2024 विस चुनाव में दिया, वैसे ही निकाय चुनाव में भी चाहिए : बड़ौली

मोहन लाल बड़ौली ने कहा आज ब्राह्मण समाज ने अम्बाला में जो मेयर प्रत्याशी को समर्थन दिया है उसके लिए आभार धन्यावाद। सांसद कार्तिकेय शर्मा की माता जी शक्ति रानी शर्मा ने अम्बाला शहर की बतौर मेयर भरपूर सेवा की उनको भी धन्यावाद। आपने चुनाव बहुत देखे है। सरकार का काम आपने देखा है में आपसे निवेदन करने आया हूँ जैसा आशीर्वाद आपने 2024 विधानसभा चुनाव में दिया है वैसे ही निकाय चुनाव में भी आपका आशीर्वाद हमें चाहिए।

CM Nayab Saini और प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली की मौजूदगी में कोमल सैनी ने किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा पानीपत

Delhi Excise Policy Case: CAG रिपोर्ट में शराब नीति की तारीफ, लेकिन 2000 करोड़ का नुकसान – पूर्व CM आतिशी का बड़ा दावा