India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या कर दी गई थी। आज सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर करनाल पहुंचकर परिजनों के बीच जाकर शोक व्यक्त किया है।
इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर कहा कि दूख की इस घड़ी में घटना पर राजनीति करना अनुचित है – ये देश की सुरक्षा के लिए भी ठीक नहीं है। सांसद ने आगे कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
‘दोषियों को चुकानी होगी इसकी कीमत’
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए पहलगाम आतंकी हमले को अमानवीय हरकत बताई है। सांसद ने आगे कहा कि भारत सरकार इस घटना का जोरदार जवाब देगी। और जो भी दोषी इस घटना के पीछे हैं उनमें से किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा सभी को इसकी कीमत चुकानी होगी। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने बहुत पहले कहा था कि ‘ना आंख झुकाकर बात करेंगे ना आंख उठाकर बात करेंगे, आंख में आंख डालकर बात करेंगे’अब वो समय आ गया है।
महज आठ दिन पहले हुई थी शादी
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 26 साल के थे और उनकी शादी हिमांशी नरवाल से महज आठ दिन पहले हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वे दोनों हनीमून के लिए यूरोप जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से प्लान कैंसिल करना पड़ा। विनय हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। उनका परिवार हरियाणा के करनाल के सेक्टर 7 में रहता है।
आतंकी हमले के बाद विनय नरवाल की पत्नी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हिमांशी कहती नजर आ रही हैं, ‘मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी, तभी एक शख्स आया और विनय की तरफ इशारा करते हुए कहा- यह मुसलमान नहीं है और फिर उसने फायरिंग कर दी।’