India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma In Panipat : पंचकूला में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा आज गुरुवार को पानीपत पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से कई मु्द्दों पर खास बातचीत की। इसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के पलटवार को लेकर भी सांसद ने जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के एक समुदाय पर दिए विवादित बयान को भी गलत ठहराया।
‘देश की सरकार पर भरोसा’
पाकिस्तान पर भारत के एक्शन को लेकर पुछे गए सवाल पर सांसद ने का कि, मुझे पूर्ण रूप से विश्वास और भरोसा है कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, ‘एक भारतवासी होने के नाते चाहता हूं कि ऐसी परिस्थिति में करारा जवाब मिलना चाहिए’। कार्तिकेय शर्मा ने आगे कहा कि, मैं जानता हूं फिर भी अपील करना चाहता हूं कि जनता देश की सरकार पर विश्वास रखे। देश की सुरक्षा में सरकार पूरी तरह से सक्षम है। वो अपना काम करेंगे।
‘किसी को भी अभद्र भाषा करने का हक नहीं’
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों को लेकर किए गए विवादित बयान को सांसद ने गलत बताया। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, यहां पर बहुत अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, किसी को भी हक नहीं है – किसी समाज या किसी जाती के बारे में ऐसा बोलने का। सांसद ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलेगी।
‘देशवासियों को पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए’
मीडिया से बात करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वो करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि, शहीद लेफ्टिनेंट का परिवार इस वक्त दुखद परिस्थिति से गुजर रहा है – उनके परिजन परेशान है। तो पूरे देशवासियों को पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
सांसद ने आगे कहा कि, हम सब को संवेदनशीलता के साथ उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए कि भगवान उनको शक्ति दे इस मुश्किल की घड़ी में ताकि वो दुख की घड़ी का सामना कर सकें। हर भारतवासी को इस घटना का दुख है। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता परसो रात को किसी भी भारतीय ने ठीक से खाना खाया होगा – या फिर उसे निंद आई होगी’। हम सब इस घड़ी में उनके साथ हैं।