कुलदीप सिंह-जींद, India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को सफीदों उपमंडल के कालवा गांव के ययाति सूर्य कुंड मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां पहुंचने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सांसद ने भी ग्रामीणों से गर्मजोशी से मुलाकात की। राज्यसभा सांसद यहां शहीदों की याद में मनाए जाने वाले कार्यक्रम शहीदों की स्मृति में सम्मान समारोह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने लोगों से रूबरू होकर समस्याएं भी सुनी। यहां उन्होंने अपनी सांसद निधि से जगह दिलवाने व सूखा चारा रखने के लिए निर्माण भी करवाया जाएगा। MP Kartikeya Sharma
- शहीदों की शहादत और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशीलता रखना हमारा दायित्व : कार्तिकेय शर्मा
- कांग्रेस 11 साल में संगठन बनाने में उलझी, हमने तीन बार सरकार बना दी
- युवा अपने बड़े, बुजुर्गों के लिए समय अवश्य निकालें
MP Kartikeya Sharma : शहीदों की शहादत और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशीलता रखना हमारा दायित्व
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि शहीद हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करते हैं। ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम शहीदों की शहादत को याद रखें। सरकार तो अपना काम कर देती हैं लेकिन समाज शहीदों के लिए क्या कर सकता है, इस बारे में उन्होंने विचार किया है।
हम सबका दायित्व बनता है कि देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति हम संवेदनशील रहें। उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मृतक परिवारों को भगवान इस दुख की घड़ी का सामना करने की शक्ति दे। ईडब्ल्यूएस को लेकर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। MP Kartikeya Sharma
कांग्रेस 11 साल में संगठन बनाने में उलझी, हमने तीन बार सरकार बना दी
कांग्रेस के संगठन बनाने को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 11 साल में कांग्रेस अपना संगठन नही बना सकी लेकिन हमने तीन बार अपनी सरकार बना दी। उन्होंने कहा कि वो यहां पहली बार आए हैं और उन्हें यहां बहुत प्यार और आर्शीवाद मिला है। ऐसा लगा ही नही कि वो पहली बार आए हैं। कार्यक्रम में आने का उद्देश्य शहीदों का सम्मान करना था। MP Kartikeya Sharma
भगवान परशुराम की तरह हमारी सेना ने पापियों का नाश किया
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जहां-जहां अधर्म की बात आती है वहां-वहां भगवान परशुराम का फरसा चलता है। उनसे पे्ररणा लेते हुए जिस तरह से भगवान परशुराम ने पापियों का नाश किया, उसी तरह से हमारी सेना पापियों का नाश करने का काम किया। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बात कही थी कि ना आंख झुका के बात करेंगे, ना आंख उठा के बात करेंगे, आंख में आंख डाल के बात करेंगे। जब पाकिस्तान ने कायराना हरकत की तो उसका जवाब भारत ने आंख में आंख डाल के दिया। MP Kartikeya Sharma
देश की सुरक्षा के लिए हरियाणा ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
आप्रेशन सिंदूर में पलवल के दिनेश शर्मा शहीद हुए। जब एक व्यक्ति शहीद होता है तो सरकार का दायित्व ही नही हम सबका दायित्व बनता है कि हम उनकी चिंता करें। उनके लिए हम अपनी तरफ से जो कर सकते हैं वो करें। जब भी हमारी सेना की बात आती है तो हमारे हरियाणा प्रदेश की बात आती है। हरियाणा में हर दसवें घर से एक आदमी फौज में है। देश की सुरक्षा के लिए हरियाणा ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है। पिछले माह भगवान पशुराम के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
युवा अपने बड़े, बुुजुर्गों के लिए समय अवश्य निकालें
मंच से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वो अपने बड़े बुजुर्गों के लिए समय अवश्य निकालें ताकि उनका अनादर न हो। हर बच्चा न तो डॉक्टर, इंजीनियर बन सकता है और न ही हर बच्चे को सरकारी नौकरी मिल सकती है। हम अपना प्रयास जारी रखेंगे। जो हमारे हक की नौकरी है वो मिल सके जो पंडित विनोद शर्मा ने दिलाने का काम किया है। ऐसी परिस्थितियां पैदा कर सकें कि युवाओं को नौकरियों में अवसर मिल सके।
सांसद ने कहा कि पिछले माह घोषणा की थी कि हर धर्मशाला के अंदर एक कमरा मुहैया करवाया जाएगा तो वहां कोचिंग क्लासिज की शुरूआत की जाएगी। यूपीएससी व एचसीएस की कोचिंग बच्चों को धर्मशाला में ही मिल सके। इसलिए हर धर्मशाला इस कार्यक्रम का हिस्सा बने ताकि आगामी दो माह में इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा सके। MP Kartikeya Sharma
भगवान परशुराम का सभी आदर और सत्कार करें : शर्मा
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि समाज में जो गरीब तबका है, उनकी मांगों पर संज्ञान लिया जाएगा। हम भगवान परशुराम की मूर्तियां लगाते हैं, लेकिन उनका आदर सत्कार उस तरह नही करते, जिस तरह होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जिस तरह हमारे बुजुर्गों ने भगवान परशुराम का आदर सत्कार किया है, उसी तरह हम भी उनका आदर और सत्कार करें। उन्होंने मंच से आह्वान किया कि यहां मौजूद छह गांवों के लोगों ने जो-जो समस्याएं उनके समक्ष रखी है वो उन्हें दूर करवाएंगे। उन्हें आज मुख्यमंत्री से मिलना है और आज ही उनके समक्ष सभी मांगों को रखा जाएगा।
समाज को एकजुट होकर करनी होगी आवाज बुलंद : कार्तिकेय
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमे सचेत होकर अपना काम करने की जरूरत है। सबको साथ लेकर और समाज को इकट्ठा करने की जरूरत है। जब हम एकत्रित होंगे, एक होंगे तो हमारी आवाज बुलंद होगी।
पंडित विनोद शर्मा ने एक चीज करके दिखाया है कि जो आप ठान लें, जिस बात का दृढ़ निश्चय कर लें, फैसला कर लें कि यह काम करना है तो कोई ताकत आपको रोक नही सकती है। ईबीपीजी को लेकर जिस तरह से लड़ाई उनके पिता ने लड़ी है, वो किसी से छुपी नही है। मैं सांसद के तौर पर आपके बीच नही आया बल्कि आपका बेटे, भाई के तौर पर आए हैं। आप लोगों का प्यार हमेशा बना रहे, बस यही कामना है।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर हरिराम दीक्षित, सियाराम शास्त्री, प्रमोद कौशिक, सोनू शर्मा, राधेश्याम शर्मा, कालवा के सरपंच शैलेंद्र, जुलाना ब्राह्मण सभा के प्रधान रोहताश, देवेंद्र शर्मा, रामफल शर्मा, नारायण दत्त सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। MP Kartikeya Sharma