India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : समस्त ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन 29 जून को आर्य कॉलेज के सभागार में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सभा के पदाधिकारी राम रतन शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा व प्रदेश के मंत्री गौरव गौतम होंगे। जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली तथा पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा करेंगे। ध्वजारोहण प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे। MP Kartikeya Sharma
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली तथा पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
MP Kartikeya Sharma : हरियाणवीं लोक गायक विकास पासोरिया भी अपनी प्रस्तुति देंगे
कार्यक्रम में ज्योत प्रचंड कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा द्वारा की जाएगी। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रमोद विज, विधायक मनमोहन भडाना, समाजसेवी शशिकांत कौशिक, समाजसेवी बलवान शर्मा अहर व पूर्व प्रधान रतन शर्मा मौजूद रहेंगें। वहीं समारोह में हरियाणवीं लोक गायक विकास पासोरिया भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस समारोह में समाज के जिला भर के मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। MP Kartikeya Sharma