India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वायदों को भूलकर आज भाजपा सरकार जनता पर ही गुर्रा रही है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को कभी जॉब गारंटी देने वाली सरकार निकालने में लगी हुई है, अब मंत्री कह रहे है कि एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों को एक साल के कहकर रखा गया। भाजपा सरकार को अपने वायदे में कायम रहते हुए कर्मचारियों को निकालने के बजाए नियमित करने के बारे में सोचना चाहिए। MP Kumari Selja

MP Kumari Selja : इस सरकार ने सभी के साथ विश्वासघात किया

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि आज सभी को पता चल चुका है कि भाजपा सरकार झूठी घोषाणाएं और वायदे करने वाली सरकार है। इस सरकार के पास जुमलों के सिवाय कुछ नहीं है। इस सरकार ने सभी के साथ विश्वासघात किया है। चुनाव के समय सभी से लंबे चौड़े चुनावी वायदे किए जाते है।

लंबी लंबी घोषणाएं की जाती है पर सत्ता में आते ही भाजपा दूध में मक्खी की भांति जनता को बाहर निकालकर फेंक देती है। भाजपा का काम ही जनता का शोषण करना है, आज उससे हर वर्ग के लोग परेशान है, किसान पहले ही वर्षो से आंदोलनरत है, कर्मचारी आए दिन सड़क पर आकर प्रदर्शन कर रहे है, महिलाओं ने भी मोर्चा खोला हुआ है। MP Kumari Selja

सीएम ने एचकेआरएन कर्मचारियों से वायदा किया था कि उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाएगा

कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के समय तत्कालीन सीएम नायब सिंह सैनी ने एचकेआरएन कर्मचारियों से वायदा किया था कि उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाएगा इसके लिए बाकायदा अधिसूचना भी जारी की गई जिसमें शर्त लगा दी गई यानि कर्मचारियों को धोखा दिया गया।

अब सरकार के मंत्री करते है कि ऐसे कर्मचारियों को हटाया नहीं जा रहा है क्योंकि उन्हें रखा ही एक साल के लिए गया था, समय पूरा हो गया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद से भाजपा सरकार एचकेआरएन कर्मचारियों को हटाने में लगी हुई है। कभी किसी विभाग से कर्मचारी निकाले जा रहे है तो कभी किसी और विभाग से।

नौकरी से हटाने के बजाए उन्हें उसी पद पर नियमित किया जाए

अभी एचकेआरएन पोर्टल से 252 पीजीटी को रिलीव करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि इन सभी 252 पीजीटी को स्थायी पीजीटी की नियुक्ति के साथ ही हटा दिया गया था, लेकिन अभी भी वे एचकेआरएनएल पोर्टल पर दिख रहे थे।

इसलिए सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इन पीजीटी को एचकेआरएनएल पोर्टल से रिलीव करने के आदेश जारी किए है। कुमारी सैलजा ने सरकार से अनुरोध किया है एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारी पूरी योग्यता रखते है तभी काम कर रहे है ऐसे में इन्हें नौकरी से हटाने के बजाए उन्हें उसी पद पर नियमित किया जाए।

मंत्री गौरव गौतम ने किया पानीपत आईटीआई का ‘औचक’ निरीक्षण, प्रबंधन और अधिकारियों को लगाई ‘फटकार’, लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

ग्रहों की बरसेगी कृपा, मई के दूसरे भाग में इस 1 राशि की करवट लेगी किस्मत…होंगे कई लाभ, नए रिश्ते बनने के योग!