India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja On Operation Sindoor : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, ये हमला भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले के रूप में लिया है। हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। आतंकवाद चाहे देश में पनपे या सीमा पार से भेजा जा उसका निर्मूलन राष्ट्रीय हित में आवश्यक और अनिवार्य है। इस लड़ाई में कोई समझौता नहीं हो सकता। MP Kumari Selja On Operation Sindoor

MP Kumari Selja On Operation Sindoor : हर निर्णायक कदम में हम सरकार और हमारी सेना के साथ मजबूती से खड़े

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि हर देशवासी को अपनी सेना पर गर्व है। पहलगाम हमले के बाद ही कांग्रेस ने स्पष्ट कह दिया था कि देश की सुरक्षा से जुड़े हर निर्णायक कदम में हम सरकार और हमारी सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं।

सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल

हमारे वीर सैनिकों की यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। यह समय राजनीति से ऊपर उठने और राष्ट्रीय एकता का है। हम एकजुट है देश के साथ, सेना के साथ। कुमारी सैलजा ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में एकता और संयम बनाए रखें। MP Kumari Selja On Operation Sindoor

भारत आगे भी बड़ी कार्रवाई करेगा और आतंकियों का खात्मा करेगा

कुमारी सैलजा ने कहा है कि जिस तरह से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है, उसे अंजाम तक पहुंचाना है हमें उम्मीद है कि भारत आगे भी बड़ी कार्रवाई करेगा और आतंकियों का खात्मा करेगा। कुमारी सांसद ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके से पैदा होने वाले आतंकवाद के हर स्वरूप के लिए भारत की एक दृढ़ राष्ट्रीय नीति है।

MP Kumari Selja On Operation Sindoor : ऐसे मौके पर हम सब एकजुट

भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए. फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह से पर्यटकों को मारा, लोग इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे आज हम सब भारतवासी सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और ऐसे मौके पर हम सब एकजुट हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भारतीय सेना की जमकर की तारीफ़, कहा – मिशन सिंदूर पाकिस्तान को जवाब है कि भारत अब शांत रहने वाला नहीं अगर कोई भी आंख उठाएगा तो..!!