India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता को धर्म, जाति के नाम पर गुमराह किया है और झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की है पर आज भाजपा सरकार जनता से किए गए वायदों से मुकर रही है।
न महिलाओं को लक्ष्मी योजना के तहत कोई सम्मान मिला है, युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पहले से ही लगे एचकेआरएन के तहत लगे युवाओं से नौकरी छीनी जा रही है, मंहगाई सातवें आसमान है, बेरोजगारी के चलते प्रदेश में नशे का धंधा और अपराध बढ़ रहे हैं, विकास के नाम पर केवल घोषणाएं ही है, धरातल पर कुछ भी नहीं है, आज जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। MP Kumari Selja
- भाजपा ने सदैव जनता को धर्म और जाति के नाम पर किया है गुमराह : कुमारी सैलजा
- न महिलाओं को सम्मान मिला न युवाओं को रोजगार, एचकेआरएन कर्मचारियों की छीन रहे हैं नौकरी
MP Kumari Selja : ब्रह्माकुमारी संस्थान समाज को एक नई दिशा दे रहा
वे मंगलवार को हिसार रोड स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनंद सरोवर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी जहां पर आनंद सरोवर की संचालिका राजयोगिनी बीके बिंदू ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांसद के साथ डा. वाई के चौधरी, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, कृष्णा फोगाट, कर्ण चावला आदि मौजूद थे।
इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान समाज को एक नई दिशा दे रहा है उसके संदेश एक ओर जहां व्यक्तिव विकास में सहायक है वही मानवता के लिए अहम हैं। केवल दस मिनट राजयोग करने से, चिंतन और मनन करने से आत्मा शुद्ध हो जाती है। यह संस्था जो भी रास्ता बताती है वह मनुष्य को आत्म कल्याण और जनकल्याण की ओर ले जाता है।
जुमलेबाज सरकार अपना कोई भी वायदा और जनता से किया संकल्प पूरा नहीं कर पाई
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती आ रही है, धर्म और जाति के नाम पर ही लोगों को गुमराह कर सत्ता तक पहुंची है, झूठे वायदों के सिवाय कुछ नहीं किया, जुमलेबाज सरकार अपना कोई भी वायदा और जनता से किया संकल्प पूरा नहीं कर पाई है। महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रति माह डालने की बात कही थी पर बजट में इसका कोई जिक्र तक नहीं है, इस घोषणा को भाजपा सरकार ने पानी पिला दिया है।
भाजपा सरकार ने जनता से जो भी वायदा किया है उसे पूरा करना चाहिए
रोजगार देने की बात करने और एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा गारंटी देने वाली इस सरकार ने नौकरी देना तो दूूर एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगारी के कारण ही नशा बढ़ रहा है, युवाओं की मौत हो रही है घर के घर बर्बाद हो रहे है, अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। भाजपा सरकार ने जनता से जो भी वायदा किया है उसे पूरा करना चाहिए।
MP Kumari Selja : संविधान सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा
सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार देर शाम को गांव कालांवाली में श्री गुरु रविदास सभा व अम्बेडकर सभा द्वारा अम्बेडकर भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आज बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को बचाना है क्योंकि संविधान सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा, देश के लोग सुरक्षित रहेंगे, आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम सब मिलकर 36 बिरादरी, समाज, देश और वंचित वर्ग के लिए काम करेंगे। MP Kumari Selja
छोटी मछलियों को पकड़ने से खत्म नहीं होगा नशा
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर कहा कि छोटी मछलियों को पकड़ने से नशा खत्म नहीं होगा। सरकार ने सामाजिक संस्थाओं को दी जाने वाली राशि पर भी जीएसटी लगा दिया है। इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला को सभा द्वारा यादगार चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संदीप नेहरा, वीरभान मेहता, पूर्व सरपंच सतेंद्र जीत सोनी, सभा के उपाध्यक्ष सुरेश जोरसिया, महेश झोरड़, ओम प्रकाश लुहानी, अश्वनी नूना, मनोहर खनगवाल, जगसीर सिंह मिठडी, मनदीप शेरगिल, धर्मपाल खोखर,मनदीप राजू, गुरसेवक सिंह, गुरपाल सिंह सरां आदि मौजूद रहे। MP Kumari Selja
MP Kumari Selja : जयदयाल मेहता के निधन पर जताया शोक
सांसद कुमारी सैलजा ने चंद्रशेखर मेहता के पिताश्री जयदयाल मेहता के निधन पर सिरसा स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह कठिन समय धैर्यपूर्वक पार करने की शक्ति प्रदान करें। इससे पहले सैलजा ने गुरूनानक चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह वेदवाला के दामाद स. प्रीतम सिंह के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की।