India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा 24 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों में सामने आई धांधलियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह आयोग अब निष्पक्षता और योग्यता का नहीं, बल्कि हेरा-फेरी और घोटालों का अड्डा बन चुका है। पेपर लीक, टूटी हुई सीलें, सवालों में त्रुटियां और चोरी किए गए प्रश्नपत्र इन सब ने हरियाणा के लाखों होनहार युवाओं के भविष्य पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। MP Kumari Selja
MP Kumari Selja : अब हाल ही में, इकोनोॉमिक्स विषय में भी वही पैटर्न दोहराया गया
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नपत्रों की सील टूटी हुई मिली। हिंदी के पेपर में न केवल सील टूटी थी, बल्कि प्रश्न भी गलत पाए गए, जिससे अंतत: पेपर रद्द करना पड़ा। इतिहास और भूगोल जैसे विषयों के पेपर भी अन्य राज्यों से हूबहू नकल किए गए, जिससे भारी विरोध के बाद आयोग को वह भी रद्द करने पड़े। अब हाल ही में, इकोनोॉमिक्स विषय में भी वही पैटर्न दोहराया गया।
सरकार और आयोग की नीयत में पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव
टूटी सील, गलत उत्तर और अंतत: 20 जून को घोषित रिजल्ट, फाइनल आंसर की और नंबर सब कुछ रद्द करना पड़ा। 26 जून की शाम को एचपीएससी ने यह आदेश चुपचाप वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार और आयोग की नीयत में पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव है। क्या यह दुर्भाग्यपूर्ण नहीं कि बार-बार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के बाद भी किसी एक अधिकारी या जिम्मेदार व्यक्ति को सजा नहीं मिली? क्या यह सरकार की मिलीभगत नहीं दर्शाता? MP Kumari Selja
आखिर कौन है इन पेपर लीक कांडों का मास्टरमाइंड, और उसे क्यों बचाया जा रहा है?
सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी और एचपीएससी से जवाब मांगा है कि आखिर कब तक पेपर लीक माफिया के साथ गुप्त गठजोड़ को छुपाया जाएगा? कब तक हरियाणा के युवाओं की मेहनत और उम्मीदों को रौंदा जाएगा? क्या पर्ची खर्ची और सिफारिश की नीति ही अब सरकारी भर्तियों का आधार बन गई है? आखिर कौन है इन पेपर लीक कांडों का मास्टरमाइंड, और उसे क्यों बचाया जा रहा है? क्या मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष माफ़ी मांगेंगे?
MP Kumari Selja : हरियाणा का युवा अब चुप बैठने वाला नहीं
कुमारी सैलजा ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की है कि सभी संदिग्ध परीक्षाओं की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए, पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए, युवाओं को हुए मानसिक, आर्थिक और शैक्षणिक नुकसान की भरपाई के लिए ठोस नीति लाई जाए और दोषियों को केवल निलंबन नहीं, दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना चाहिए। सांसद ने कहा कि हरियाणा का युवा अब चुप बैठने वाला नहीं है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ हैं। कांग्रेस युवाओं के हक और न्याय के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। MP Kumari Selja