India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से जो भी वायदा करती है काम उसके ठीक उलट करती है, आंकड़ों की बाजीगरी से गुमराह करती आई है।
प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता में गरीब और आमजन कहीं नहीं हैं। सरकार ने अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लगभग 48 लाख परिवारों को मिलने वाले रियायती सरसों तेल की कीमत 40 से बढ़ाकर 100 कर दी है। यह निर्णय सरासर जनविरोधी है और सीधे तौर पर गरीबों की रसोई पर आर्थिक हमला है। MP Kumari Selja
- सरकार का यह फैसला गरीबों से उनकी रोटी छीनने के समान
- 48 लाख गरीब परिवारों से दुश्मनी निकाल रही है सरकार, क्या यही ‘सुशासन’ और ‘सबका साथ-सबका विकास’ है?
MP Kumari Selja : कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने सरसों तेल के दाम ही बढ़ा दिए
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार की इस नीति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार का यह फैसला गरीबों से उनकी रोटी छीनने के समान है। जब महंगाई आसमान छू रही है, तब सरकार को राहत देनी चाहिए थी, लेकिन इसके उलट गरीब परिवारों से रियायती दर पर मिलने वाला तेल भी छीन लिया गया। सरकार जो तेल पहले दे रही थी उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए थे, इस पर कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने सरसों तेल के दाम ही बढ़ा दिए। सरकार राशन डीलरों की मनमानी पर आज तक अंकुश नहीं लगा पाई है। मनमाने ढंग से राशन का वितरण किया जाता है। MP Kumari Selja
बिजली दरों में बढ़ोतरी कर तोड़ी कमर
प्रदेश की भाजपा सरकार एक के बाद एक लोगों को झटके देने में लगी हुई है, कहा जा सकता है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर जनता से विश्वासघात कर रही है। अभी बिजली दरों में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़कर रख दी है, बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार तो कर नहीं पाई, लोग अघोषित कट से परेशान है, बिलों को बढ़ाचढाकर भेजा जाता है, जिसके घर में केवल बल्ब ही जलते है उनके बिल हजारों रुपये में भेज दिए जाते है जिन्हें ठीक कराने के लिए लोगों को काम धंधा छोडकर कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है। MP Kumari Selja
MP Kumari Selja : कागजों में ही गरीबों की हितेषी
भाजपा सरकार का झुकाव अमीरों की ओर ज्यादा दिखाई देता है, वह कागजों में ही गरीबों की हितेषी है जबकि धरातल पर सरकार गरीबों की कोई सहायता नहीं कर रही है। कुमारी सैलजा ने सरकार से पूछा है कि भाजपा सरकार इन 48 लाख गरीब परिवारों से आखिर कैसी दुश्मनी निकाल रही है?
क्या यही ‘सुशासन’ और ‘सबका साथ-सबका विकास’ है? सांसद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि गरीब परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल की कीमत तुरंत घटाई जाए और पूर्व की तरह 40 रुपए में ही उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी चेताया कि अगर सरकार ने गरीबों की अनदेखी जारी रखी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन चलाएगी।
सांसद कुमारी सैलजा 03 जुलाई को सिरसा में लेंगी दिशा की बैठक
सांसद कुमारी सैलजा 3 जुलाई को सिरसा के पंचायत भवन में आयोजित जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी, इस बैठक में सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में विभिन्न विभागों में विभिन्न योजना और कार्यक्रम के तहत जारी कामों की समीक्षा की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। MP Kumari Selja