India News (इंडिया न्यूज), MP Naveen Jindal : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि किसी भी योजना में सरकारी फंड का प्रयोग ठीक ढंग से किया जाए, ताकि पात्र लोगों को उस योजना का लाभ मिल सके और धरातल पर सरकार का योजना को लागू करने का उद्देश्य भी सार्थक हो सके। साथ ही काम की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। जो जरूरी कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। MP Naveen Jindal

एक्शन मोड में मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम में अधिकारियों के साथ किया जलभराव वाले इलाकों का दौरा, जलभराव के 100 से ज्यादा पॉइंट चिन्हित, जड़ से समाधान का वादा  

MP Naveen Jindal : एक-एक एजेंडे पर चर्चा करते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए

सांसद नवीन जिंदल शनिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उनके साथ विधायक पूंडरी सतपाल जांबा, जिला भाजपा अध्यक्षा ज्योति सैनी, डीसी प्रीति सहित जिले भर के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने तीन चरणों में बैठक ली। जिसमें अलग-अलग विभागों से जुड़ी 41 योजनाओं के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली और एक-एक एजेंडे पर चर्चा करते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

MP Naveen Jindal : अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इन विषयों पर विशेष ध्यान दें

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश में विकास कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। देश की तरक्की में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क का अहम रोल होता है। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इन विषयों पर विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार मनरेगा योजना का सही से क्रियान्वयन करने के लिए भी सुझाव दें, ताकि लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ कार्य भी सही प्रकार से हो।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएं

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परंपरागत खेती की बजाए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए और इसके लिए किसानों को मार्केट भी उपलब्ध करवाने का प्लान तैयार किया जाए। फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण योजना के तहत पात्र व्यक्ति को  योजना का लाभ प्रदान किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में लिंगानुपात में और अधिक सुधार लाने के लिए जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलते रहें। आयुष्मान योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले।  MP Naveen Jindal

जिंदल बोले कि हर नागरिक को साफ और स्वस्थ हवा मिलनी चाहिए और इसके लिए…

पॉल्यूशन को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर सांसद कुरुक्षेत्र नवीन जिंदल बोले कि हर नागरिक को साफ और स्वस्थ हवा मिलनी चाहिए और इसके लिए चाहिए फैक्ट्री , भट्टों को लेकर उचित दिशा निर्देश तय किए जाएं। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि वह यह भी चाहते हैं कि हर एक गांव के हर एक घर को 24 घंटे बिजली मिले क्योंकि 10% जो लोग बिल नहीं भरते उनकी वजह से 90% लोग तंग होते हैं इसलिए वह इसके लिए प्लान बना रहे हैं। MP Naveen Jindal