India News (इंडिया न्यूज), MP Rekha Sharma : आज जींद में भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा भव्य हनुमान जन्मोत्सव एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने शिरकत की। इस विशेष अवसर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया भी उपस्थित रहीं। MP Rekha Sharma

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विद्यार्थियों से की ‘वैल्यू ऑफ़ लाइफ’ पर चर्चा, कहा- ‘अच्छा’ करने वालों को किया जाता है ‘हमेशा’ याद

MP Rekha Sharma :  भगवान परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद रेखा शर्मा ने भगवान परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा उनका तप, शौर्य, ज्ञान और न्यायप्रियता आज भी समाज के लिए प्रकाशपुंज हैं। वे हमें यह सिखाते हैं कि यदि संकल्प अडिग हो, तो राष्ट्रहित में कोई भी बाधा रोकी नहीं जा सकती।

जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की

रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा चाहे वह गरीबों को छत देने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना हो, महिलाओं को सशक्त बनाने वाली उज्ज्वला योजना, युवाओं के सपनों को उड़ान देने वाली स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया पहल हो या फिर अन्नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण हेतु समर्पित है। MP Rekha Sharma

HPSC में चयनित बेटियों को मंच से सम्मानित कर गौरव की अनुभूति हुई : MP Rekha Sharma

आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेज गति से अग्रसर है। विकसित भारत 2047 का सपना अब केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन बन चुका है और इसमें हम सभी की सक्रिय सहभागिता अपेक्षित है। इस अवसर पर हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में चयनित बेटियों को मंच से सम्मानित कर गौरव की अनुभूति हुई। यह बेटियाँ आने वाले समय की प्रेरणा हैं।

नशा मुक्त हरियाणा का सन्देश लेकर झज्जर पहुंचीं साईकलोथोन 2.0 यात्रा, ओमप्रकाश धनखड़ ने किया स्वागत