India News (इंडिया न्यूज), MTP Kits Recovered : फरीदाबाद जिले में अवैध रूप से गर्भपात किट की बिक्री पर नकेल कसने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) फरीदाबाद ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की, जहां से अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट बरामद की गई। MTP Kits Recovered

सैलजा ने जली फसल का मुआवजा देने के मुद्दे पर भाजपा पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस इस मुद्दे को किसान पंचायतों के माध्यम से हर गांव तक ले जाएगी

MTP Kits Recovered : बिना किसी पर्ची और कैश मेमो के डिकॉय ग्राहक को MTP किट बेच दी

जानकारी मुताबिक उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार, FDA टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर डिकॉय ऑपरेशन चलाया, जिसके तहत मेसर्स शर्मा मेडिकोस, प्लॉट नंबर 640, मस्जिद रोड, दयाल नगर, बदरपुर बॉर्डर के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर रेड की। टीम में जिला औषधि नियंत्रक (DCO) फरीदाबाद-II संदीप गहलान और फरीदाबाद-III प्रवीन राठी शामिल थे। वहीं छापे के दौरान दुकान में फर्म के प्रोपराइटर के पिता मोहन लाल मौजूद पाए गए, जिन्होंने बिना किसी पर्ची और कैश मेमो के डिकॉय ग्राहक को MTP किट बेच दी। MTP Kits Recovered

दुकान को औषधि अधिनियम की धारा 22(1)(d) के तहत सील कर दिया गया

टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी पहचान जाहिर की और दुकान की गहन तलाशी ली। इस दौरान दी गई एमटीपी किट दुकान के काउंटर से बरामद हुई। जब टीम ने किट की खरीद और बिक्री से संबंधित कागज़ात मांगे, तो मोहन लाल कोई वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।

इसके बाद किट को औषधि अधिनियम के तहत फॉर्म-16 के माध्यम से जब्त किया गया। किट को अदालत (सीजेएम फरीदाबाद) में पेश कर कस्टडी आदेश भी प्राप्त कर लिए गए हैं। दुकान को औषधि अधिनियम की धारा 22(1)(d) के तहत सील कर दिया गया है।  राज्य में किसी भी रूप में अवैध गर्भपात की इजाजत नहीं दी जाएगी और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। MTP Kits Recovered

हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की टीम ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, स्कूल वातावरण, बच्चों के बैग के वजन सहित कई चीज़े जांची