India News (इंडिया न्यूज), Murder Accused Arrested : गंगाराम कॉलोनी में किराए पर रह रही यूपी के फिरोजाबाद जिले के केलई गांव निवासी महिला ऊषा 40 की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के बदायूं जिले के अमरदई गांव निवासी महेंद्र पाल के रूप में हुई है। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि 27 जून को सुबह गंगाराम कॉलोनी में किराए के कमरे में यूपी निवासी महिला उषा का शव मिला था। मकान मालिक काबडी गांव निवासी सलिंद्र पुत्र जगपाल ने थाना पुराना औद्योगिक में शिकायत देकर हत्या का केस दर्ज कराया था। Murder Accused Arrested
Murder Accused Arrested : दोनों की आपस में अक्सर कहासुनी होती रहती थी
सालिंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने गंगाराम कॉलोनी पीपल वाली गली में मकान बनाकर कमरे किराए पर दिए हुए हैं। कमरा नंबर 25 में करीब डेढ़ माह से उषा देवी किराए पर रह रही थी। उसके साथ यूपी के शहजानपुर के रामपुरा का महेंद्र पाल नाम का युवक भी रहता था। दोनों की आपस में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। 27 जून को सुबह वह मकान पर आया तो बाहर एक साड़ी बंधी हुई थी। Murder Accused Arrested
Murder Accused Arrested : तेज हथियार से उषा की हत्या की
कमरा नंबर 25 में गया तो उषा का शव पड़ा था। पास में खून बिखरा था। महेंद्र पाल कमरे पर नहीं था उसे शक है कि महेंद्र पाल ने तेज हथियार से उषा की हत्या की है। पुलिस ने महिला का शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। शनिवार को परिजन पानीपत पहुंचे। शव की शिनाख्त पश्चात पोस्टमार्टम करवा जनसेवा दल की मदद से मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, और आरोपी धरपकड़ शुरू कर दी थी। Murder Accused Arrested
एक दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए वन पुलिस टीम को सौंपी थी। सीआईए वन पुलिस टीम ने शनिवार शाम को आरोपी महेंद्र पाल को रिफाइनरी रोड से गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने महिला का चाकू से गला रेत कर हत्या करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने रविवार को आरोपी महेंद्र पाल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ हत्या का कारण जानने का प्रयास करेगी। Murder Accused Arrested