India News (इंडिया न्यूज), Murder In Palwal : हरियाणा के पलवल जिले के थाना बहीन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी गांव में एक 17 वर्षीय किशोर की चाकुओं से वार कर निर्मम हत्या किये जाने का मामला सामने आया है, वहीं इस मामले में परिजनों से पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिस वजह से केस दर्ज़ करने में देरी हुई है। हालांकि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। Murder In Palwal
Murder In Palwal : हमलावर ने दीपक की गर्दन पर चाकू से बीस वार किए
जानकारी मुताबिक पहाड़ी गांव निवासी दीपक (17) पुत्र गोपाल उर्फ़ राज रोजाना की तरह बहीन गांव में बनी जिम में कसरत करने के लिए गया था। उसी दौरान उस पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना को अंजाम देने वाला युवक भी इसी गांव का बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि हमलावर ने दीपक की गर्दन पर चाकू से बीस वार किए थे, जिससे उसने वहीं दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मृतक के पिता मिलिट्री से रिटायर्ड गोपाल सिंह उर्फ राजू की शिकायत कर बी एन एस के तहत हत्या तथा आर्म्स एक्ट की मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Murder In Palwal : हत्या की वजह आपसी रंजिश और जातीय तनाव बताई जा रही
सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। वहीं हत्या की वजह आपसी रंजिश और जातीय तनाव बताई जा रही है। परिजनों ने पुलिस पर शुरुआत में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिसके कारण मुकदमा दर्ज करने में देरी हुई। हत्या के बाद पहाड़ी गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल बन गया है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। Murder In Palwal