India News (इंडिया न्यूज), Murder Or Accident : हरियाणा में पानीपत जिले की मतलौडा अनाजमंडी में गेहूं की ढेरी से एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं मौके पर पुलिस को बुलाया गया। मृतक की शिनाख्त गांव बाल जाटान निवासी श्रीभगवान उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक करीब एक सप्ताह से कंबाइन पर हेल्पर के तौर पर काम करता था। Murder Or Accident
Murder Or Accident : आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं मृतक के परिजनों ने इस मामले में श्रीभगवान की हत्या कर शव को गेहूं के ढेर में दबाने का आरोप लगाया है और उन्होंने मंडी में जमकर हंगामा भी किया। पीड़ित परिवार ने पुलिस से जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंचे डीएसपी राजबीर सिंह ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर शांत किया, वहीं एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और वारदात की तह तक पहुंचने के लिए सबूत जुटाने में लग गई। Murder Or Accident
मजदूर ढेरी से गेहूं की बोरियां भरने लगे तो नीचे से शव निकला
बता दें कि बाल जाटान निवासी सज्जन ने कंबाइन से शेरा निवासी किसान सुरेश कुमार के खेत में गुरुवार की रात में 5 एकड़ गेहूं की कटाई की थी। ट्रैक्टर चालक नरेश डंपर में गेहूं डलवाकर सुबह 4 बजे गांव लेकर आया।
जहां चाय पीने के बाद करीब साढ़े 6 बजे मतलौडा अनाज मंडी में टेकचंद शेरा की दुकान पर गेहूं उतार चला गया। जब शाम को मजदूर ढेरी से गेहूं की बोरियां भरने लगे तो नीचे से शव निकला। मजदूरों ने आढ़ती को अवगत कराया। थाना प्रभारी पवन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त बाल जाटान निवासी श्रीभगवान के तौर पर हुई। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। Murder Or Accident