India News (इंडिया न्यूज), MWB Delegation Met CM : मीडिया वेल बिंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी के नेतृत्व में एम डब्ल्यू बी का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम हरियाणा नायब सिंह सैनी से संत कबीर कुटीर में मिला। एम डब्ल्यू बी द्वारा सी एम को एक ज्ञापन दे मांग की गई मीडिया की कैशलेस पॉलिसी जिसकी घोषणा सीएम ने की हुई उसे तुरंत लागू किया जाए। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इसे शीघ्र कार्यान्वित करें। MWB Delegation Met CM

MWB Delegation Met CM: अधिस्वीकृत पत्रकारों और उनके परिवार के लिए एक नई स्वास्थ्य योजना बनाए

ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर पत्रकारों के लिए हरियाणा सरकार को भी अधिस्वीकृत पत्रकारों और उनके परिवार के लिए एक नई स्वास्थ्य योजना बनाए। जिसके तहत अब उन्हें हर साल 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल सके। इस प्रतिनिधि मंडल में नारायण गढ़,बाबैन व आसपास के प्रमुख पत्रकार शामिल थे। गौरतलब है कि राजस्थान राज्य सरकार ने अधिस्वीकृत पत्रकारों और उनके परिवार के लिए एक नई स्वास्थ्य योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत अब उन्हें हर साल 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा।

उनका संगठन एकमात्र ऐसा संगठन है जो …

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने  इस संबंध में “राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना” (आरजेएचएस) की अधिसूचना जारी की हुई है। इस योजना की औपचारिक शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 28 मार्च 2024 को भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव के दौरान की थी। एम डब्ल्यू बी के उत्तर भारत के अध्यक्ष चन्द्रशेखर धरणी ने सीएम नायब सिंह सैनी को बताया कि उनका संगठन एकमात्र ऐसा संगठन है जो पत्रकारों से बिना एक भी पैसा लिए उनके दस दस लाख रुपए के एक्सिडेंटल व टर्म इंश्योरेंस करवाता है। MWB Delegation Met CM

एमडब्ल्यूबी कोरोना कार्यालय में पत्रकारों के लिए उत्पन्न संकटों को देखकर बनाई गई थी

संस्था केवल हरियाणा ही नहीं उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में प्रांतीय स्तर पर संगठन बना चुकी है। पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली,जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड में स्टेट यूनिट गठित है।संस्था समय समय पर पत्रकारों या उनके परिजनों को गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने पर आर्थिक मदद भी करती रहती है। धरणी ने जानकारी दी कि एमडब्ल्यूबी कोरोना कार्यालय में पत्रकारों के लिए उत्पन्न संकटों को देखकर बनाई गई थी।

पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 30 हजार रुपए प्रतिमाह की जाए

संस्था की मांग है कि पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 30 हजार रुपए प्रतिमाह की जाए। एसोसिएशन को एक कनाल का प्लाट भवन बनाने के लिए दिया जाए। हरियाणा में 20 साल से अधिक समय से जो भी व्यक्ति एक्टिव पत्रकार है, चाहे वह मान्यता प्राप्त नहीं है, को भी पेंशन के प्रावधान का लाभ दिया जाना चाहिए। मीडिया की डिजिटल पॉलिसी में सरलीकरण करके उन्हें मान्यता प्रदान करने पर सरकार ध्यान दें। पेंशन आयु को 60 साल से कम कर 58 वर्ष की जाए। MWB Delegation Met CM

नकली डॉक्टर का फर्जी अस्पताल…सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में हुआ खुलासा, एक्सपायरी डेट की दवाइयां मौके पर हुई बरामद