India News (इंडिया न्यूज), Narco Co-ordination Centre :  हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। हमें प्रदेश में नशीले पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को ध्वस्त करने पर जोर देना चाहिए। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा साथी नामक एक मोबाइल ऐप का संचालन किया जा रहा है। इस ऐप में मेडिसिन की एंट्री किए बिना केमिस्ट किसी भी दवा को स्टॉक में नहीं रख सकते। Narco Co-ordination Centre

रोहतक में बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे सीएम सैनी, बोले-प्रदेश सरकार खेल को केवल करियर ही नहीं, बल्कि जीवन शैली बनाने की दिशा में कर रही काम

  • शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति करें जागरूक
  • शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति करें जागरूक
  • मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीसी में डीसी को जारी किए निर्देश

Narco Co-ordination Centre : धरातल पर ठोस कार्रवाई करें

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनकार्ड) के सुचारू संचालन के संदर्भ में उपायुक्त से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी उपायुक्त अपने जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए धरातल पर ठोस कार्रवाई करें। डीसी डाक्टर विरेदंर कुमार दहिया ने वीसी उपरांत जिलावासियों का आह्वान किया कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है।

सरकार और प्रशासन की एडिक्ट बनाने वाली दवाओं पर भी नजर रख रही

इसलिए आपके आस-पास कोई व्यक्ति नशे से संबंधित वस्तुएं बेचता है या नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त है तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। डीसी ने कहा कि नशे की दवाओं पर रोक को लेकर प्रशासन की पैनी नजर है। सिंथेटिक नशे के चलन पर रोक लगाने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह सजग है। सरकार और प्रशासन की एडिक्ट बनाने वाली दवाओं पर भी नजर रख रही है।

बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले गिरोह का एक और आरोपी काबू, ‘गंभीर बीमारी से पीड़ित या मृत्यु की कगार पर खड़े’ लोगों का करते थे फर्जी बीमा

Narco Co-ordination Centre : नशे की समस्या समाज के लिए एक गंभीर समस्या

डीसी ने निर्देश दिए कि नशे की समस्या समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। आम नागरिक विशेषकर युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। नशा समाज व देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनकार्ड) का गठन किया गया है। Narco Co-ordination Centre

युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे

उन्होंने बताया कि नशे की प्रवृति को समाज से खत्म करने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। नशा मुक्ति अभियान को गति देने के लिए जिला में प्रभावी कार्यक्रम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। डीसी ने कहा कि कि शिक्षण संस्थानों में नशे के विरुद्ध बच्चों को जागरूक करने के लिए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। Narco Co-ordination Centre

युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा को बड़ी राहत, पंचकूला की अदालत ने सबूतों के अभाव में किया बरी, जानें क्या है मामला

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल अचानक पहुंचे नीलोखेड़ी, हल्का वासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी, प्रदेश सरकार के आगे जल्द रखेंगे प्रस्ताव

300 पार शुगर हो या पेट में महीनों से जमा गंदगी, नोंच-नोंच कर बाहर निकाल फेकेंगी ये छोटी-छोटी हरी पत्तिया, इन 8 बिमारियों का भी बनती हैं काल