India News (इंडिया न्यूज़),Narnaul Fraud Case: महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में ठगों का नया तरीका सामने आया है, जहां एक महिला को ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठगों ने महिला से कहा कि उसके एक बेटे को किसी संकट का सामना करना पड़ रहा है और इसे दूर करने के लिए उसे 11 कदम चलकर 13 रुपये दान करना होगा। उन्होंने दावा किया कि इस उपाय से उसकी समस्याएं तुरंत सुलझ जाएंगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा।

चोरी करने का नया तरीका

पिछले तीन दिन में दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने की घटनाएं हो चुकी हैं। अपराधी इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। कभी रास्ता पूछने के बहाने महिला के गले से चेन छीन ली गई तो मंगलवार को एक महिला को 11 कदम चलकर 13 रुपये का दान करने पर संकट टलने के अंधविश्वास में डालकर सोने की चेन छीनने की घटना को अंजाम दे दिया गया। पुलिस इन सभी मामलों की जांज में जुटी है। इन घटनाओं में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। शहर वासी नीरज संघी, राजेश, रमेश और सुरेश ने कहा कि शहर में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं और पुलिस आराम से सो रही है।

Bharat Bandh: कुरुक्षेत्र में सुरक्षा का कड़ा पहरा, दलित समाज का भारत बंद आज