India News (इंडिया न्यूज), Kabaddi player Hrithik Khainchi : कुरुक्षेत्र के नेशनल कबड्डी प्लेयर रितिक खैंची की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रितिक कार में दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश में कबड्डी टूर्नामेंट के लिए जा रहा था, लेकिन दो ट्रकों के बीच कार फंस गई, जिस कारन बड़ा हादसा हो गया। मूल रूप से पानीपत के गांव अहर निवासी रीतिक का परिवार फिलहाल कुरूक्षेत्र में रहता है। Kabaddi player Hrithik Khainchi
Kabaddi player Hrithik Khainchi : पानीपत और करनाल के रहने वाले अन्य खिलाड़ी भी घायल हो गए
जानकारी मुताबिक नेशनल कबड्डी प्लेयर रितिक की हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वहीं इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पानीपत और करनाल के रहने वाले अन्य खिलाड़ी भी घायल हो गए है। मृतक रितिक के परिजन जगमाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रितिक लगभग पांच वर्षों से कबड्डी खेल रहा था। वह देश के अलग-अलग राज्यों में कबड्डी टूर्नामेंट में भाग ले चुका है।
Kabaddi player Hrithik Khainchi : नंगल डैम के पास उनकी कार दो ट्रकों के बीच में फंस गई
रितिक अपनी टीम का अव्वल खिलाड़ी था और कई मेडल भी रितिक जीत चुका था। रितिक व उसके पांच अन्य साथी एक कार में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कबड्डी टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे, तभी अचानक नंगल डैम के पास उनकी कार दो ट्रकों के बीच में फंस गई, जिसमें रितिक की मौत हो गई है और अन्य खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए है। रितिक की मौत के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रितिक परिवार का इकलौता बेटा था और रितिक की एक बहन भी है। Kabaddi player Hrithik Khainchi