• पहले दिन अलग-अलग कॉलेजों से 300 से अधिक छात्र-छात्राएं पहुंचे

India News (इंडिया न्यूज), National Maestro’s Festival : पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में चार दिवसीय नेशनल मेस्‍ट्रोज उत्सव के शुभारंभ पर कॉलेज छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। किसी ने नुक्कड़ नाटक से प्रतिभा दिखाई तो किसी ने स्‍टेज पर डांस ने मंत्रमुग्ध किया। उत्‍सव का शुभारंभ दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी (डीक्रस्ट) के पूर्व डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज डॉ. राजबीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों का समग्र विकास होता है।

National Maestro’s Festival : प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया

बड़ा मंच मिलता है। प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। जब अलग-अलग कॉलेज के छात्र-छात्राएं मिलते हैं, तो एक-दूसरे से सीखते हैं। पाइट के सचिव सुरेश तायल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा, डीसीआरयूएसटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, एमएमयू मुलाना, दयाल सिंह कॉलेज, जीबी पंत कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से 30 से अधिक छात्र प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए।

बॉलीवुड स्‍टार शलमली खोलगड़े आएंगी

ई-गेमिंग इवेंट में भी 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि आठ मार्च को हरियाणवी स्‍टार शिवा चौधरी, नौ मार्च को दानिश अल्फाज और बॉलीवुड स्‍टार शलमली खोलगड़े आएंगी। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ. शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटी विभाग अध्‍यक्ष डॉ. विनय खत्री और तकनीकी प्रमुख नेहा भाटिया उपस्थित रही।

प्रतियोगिता के विजेता

कोड क्राफ्टर्स  में एपिट से मोहित, प्रदीप, प्रीतम, विजय जीते। ब्रेन टीजर्स में डीक्रस्ट से अर्पित पांडेय, मुस्कान जीते। आइडिया टैंक में पाइट के प्रियंशु प्रथम, सर्किट मेनिया में पाइट के रौनक, ब्रिजिंग द गैप में निशांत, प्रियांशु, आर्यन व हर्ष प्रथम रहे। तकनीकी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ, अकादमिक क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार से उतार कर युवक पर फिल्मी स्टाइल में बेल्टों से हमला, वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

नगर निगम करनाल प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर, निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने नागरिक से की ये बड़ी अपील