India News (इंडिया न्यूज), Radhika Yadav Shot Dead : हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार दोपहर उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस वारदात के वक्त घर में सिर्फ राधिका और उसके पिता ही मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक राधिका के पिता ने राधिका पर उस वटक गोली चलाई जब वह रसोई में खाना बना रही थी। पिता ने राधिका पर पांच गोलियां चलाई, जिसमें से तीन गोलियां राधिका को लगी। Radhika Yadav Shot Dead
Radhika Yadav Shot Dead : पुलिस इस वारदात को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही
गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि राधिका खून से लथपथ पड़ी थी और पिता पास में ही मौजूद थे। राधिका को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और साथ ही घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है। पुलिस इस वारदात को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।