India News (इंडिया न्यूज), Radhika Yadav Shot Dead : हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार दोपहर उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस वारदात के वक्त घर में सिर्फ राधिका और उसके पिता ही मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक राधिका के पिता ने राधिका पर उस वटक गोली चलाई जब वह रसोई में खाना बना रही थी। पिता ने राधिका पर पांच गोलियां चलाई, जिसमें से तीन गोलियां राधिका को लगी। Radhika Yadav Shot Dead

Radhika Yadav Shot Dead : पुलिस इस वारदात को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही

गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि राधिका खून से लथपथ पड़ी थी और पिता पास में ही मौजूद थे। राधिका को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और साथ ही घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है। पुलिस इस वारदात को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

राधिका की उपलब्धियां

बता दें कि 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती थीं, लेकिन कंधे की चोट के चलते उन्होंने खेल से ब्रेक लिया था और गांव के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए अपनी एकेडमी खोली हुई थी। राधिका यादव एक प्रतिभाशाली राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं, उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई प्रतिष्ठित ITF और WTA टूर्नामेंट्स में भाग लिया था।
2024 में ट्यूनीशिया में आयोजित W15 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 2017 में ग्वालियर में हुए एक अंतरराष्ट्रीय मैच में ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह के खिलाफ कोर्ट में उतरी थीं। उनकी आईटीएफ करियर हाई रैंकिंग 1638 रही है और उनका नाम ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी दर्ज है।जिनकी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) युगल रैंकिंग 113 थी और वे शीर्ष 200 खिलाड़ियों में शामिल थीं। Radhika Yadav Shot Dead

गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या..हिसार के स्कूल में दो नाबालिग छात्रों ने प्रिंसिपल पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, आरोपियों और हत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस