India News (इंडिया न्यूज), NCB Haryana : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे को समूल नष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
अपराधियों की नाक में नकेल डालने के साथ साथ विभिन्न प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें नून लौटा संकल्प, बकेट चैलेंज स्वीकार करना, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ साइकिल यात्रा निकाल कर एक जनांदोलन खड़ा करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। NCB Haryana
NCB Haryana : लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया
इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी व उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा कुरुक्षेत्र से करनाल और पानीपत साइकिल चलाकर पहुंचे। उन्होंने मार्ग में लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निज़ामपुर पहुंचे और नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यालय की प्राचार्या रेणुका की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त शिक्षकों ने भी इस अभियान में सहभागिता की। NCB Haryana
नशे के कारण घर और परिवार, समाज बहुत अधिक प्रभावित हो रहा
ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशे के कारण घर और परिवार, समाज बहुत अधिक प्रभावित हो रहा है। घर बिखर रहे हैं। समय से पूर्व युवा नशे की दलदल में जाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने पर उतारू हैं। उन्होंने प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त दो प्रकार के नशों को परिभाषित करते हुए कहा कि यद्यपि दोनों प्रकार बहुत अधिक घातक है तो भी प्रतिबंधित बहुत ही अधिक क्षति कारक है।
आगे ई -हुक्का में परिवर्तित हो रहा है जो चिंता का विषय
उन्होंने हुक्के पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि यह भी समाज में एक भ्रान्ति के रूप में बढ़ रहा है जो आगे ई -हुक्का में परिवर्तित हो रहा है जो चिंता का विषय है। इसका भी त्याग करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा एनसीबी मेनस पोर्टल पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई। तत्पश्चात वे साइकिल लेकर आगे बढ़ गए। NCB Haryana