India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार मानसून पूर्व की तैयारियों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में नगर पालिका, परिषद और नगर निगमों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। न नालों की सफाई हो रही है, न मरम्मत, न ही अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
ऐसे में बरसात में प्रदेश के शहरों में फिर गंदगी फैलेगी और जगह-जगह जलभराव होगा तब सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए एक ही बात कहेगी कि इस बार बारिश ज्यादा हुई है। सरकार को इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। MP Kumari Selja
- कहा-हरियाणा के शहरों में फिर फैलेगी गंदगी और जगह-जगह होगा जलभराव
MP Kumari Selja : नालों की गंदगी, प्लास्टिक, स्लैब टूटने और अतिक्रमण जैसी समस्याएं जनता के लिए मुसीबत बनेंगी
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मार्च में ही उनकी ओर से सरकार को पत्र लिखकर पीने के पानी की भारी संभावित कमी और मानसून से पहले आवश्यक प्रबंधों के लिए चेताया था, मगर सरकार गहरी नींद में है। अब नालों की गंदगी, प्लास्टिक, स्लैब टूटने और अतिक्रमण जैसी समस्याएं जनता के लिए मुसीबत बनेंगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के हर शहर में गंदगी के ढ़ेर दिखाई दे रहे है उससे तो ऐसा लग रहा है पूरा सिस्टम ही गंदगी में डूबा हुआ है।
टूटे स्लैब और खुले गड्ढों से हादसे की आशंका बनी रहती
किसी भी प्रदेश में नालों की हालात ये है कि वे प्लास्टिक और मलबे भरे पड़े है, टूटे स्लैब और खुले गड्ढों से हादसे की आशंका बनी रहती है, बरसात में पानी भरने पर ये दिखाई नहीं देते और हादसे हो जाते है, इतना ही नहीं जहां अतिक्रमण है वहां सफाई कार्य नहीं हो पा रहा है। अगर सरकारे पिछले वर्षों के अनुभवों से कुछ सीखा होता तो इस बार मानसून से पहले सारी तैयारियां कर ली गई होती। MP Kumari Selja
निर्देश देकर नालों की सफाई और मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवाया जाए
कुमारी सैलजा ने कहा कि जब मानसून आता है, शहरों में जलभराव होता है तो सरकार हर बार यही कहती है कि बारिश ज़्यादा हो गई। लेकिन सच्चाई यह है कि तैयारी हर बार बेहद कम होती है। नतीजा सड़को पर जलभराव, सीवरेज ओवरफ्लो, और जनता को जल जनित बीमारियों और गंदगी का सामना करना पड़ता है। अभी देर नहीं हुई है अगर सरकार की मंशा ठीक है तो सभी स्थानीय निकायों को आपात निर्देश देकर नालों की सफाई और मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवाया जाए। MP Kumari Selja
सरकार की असंवेदनशीलता का खामियाज़ा प्रदेश की जनता को नहीं भुगतना चाहिए
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पारदर्शिता के साथ की जाए, जलभराव वाले क्षेत्रों में पंपिंग स्टेशन और वैकल्पिक ड्रेनेज योजना लागू की जाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता का खामियाज़ा प्रदेश की जनता को नहीं भुगतना चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा कि इस समय मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देकर लोगों को होने वाली परेशानियों से बचाने का उचित प्रबंध करे। MP Kumari Selja