India News (इंडिया न्यूज), New Update In Aryan Murder Case : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशोर आर्यन की हत्या मामलें में गिरफ्तार आरोपी युकेश व प्रदीप से रिमांड के दौरान एक अवैध देसी पिस्तौल व वारदात में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर वीरवार को 5 दिन की रिमांड अवधी पूरी होने पर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। New Update In Aryan Murder Case

’10 लाख रुपए दो, नहीं तो…’, महिला वकील ने डॉक्टर को दी ऐसी धमकी कि ‘खौफ़जदा’ हो गया डॉक्टर, पुलिस को दी शिकायत, महिला वकील सहित तीन गिरफ्तार

New Update In Aryan Murder Case : मुख्य साजिशकर्ता आरोपी साहिल ने अवैध देसी पिस्तौल उपलब्ध कराया

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी युकेश वारदात से एक सप्ताह पहले चाकू नैनीताल में एक अज्ञात युवक से खरीद कर लाया था। आरोपी ने वारदात से एक दिन पहले चाकू आरोपी प्रदीप को दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया आर्यन की हत्या के बाद उनका अगला टार्गेट आर्यन की मां व भाई था। New Update In Aryan Murder Case

विदेश में बैठे वारदात के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी साहिल ने आर्यन की मां व भाई की हत्या कराने के लिए उक्त वारदात के एक दिन बाद आरोपी युकेश व प्रदीप को एक अवैध देसी पिस्तौल उपलब्ध कराया था। उक्त देसी पिस्तौल 27 मार्च को अज्ञात युवक दोनों आरोपियों को सोनीपत क्षेत्र में देकर गया था।

औद्योगिक नगरी की 108 संस्थायें 108 किस्म की मालाओं से 108 जगह करेंगी हनुमंत ध्वज यात्रा का स्वागत, बरसेंगे ‘चांदी’ के फूल 

आर्यन का गांव बाध जाने वाले रास्ते पर गेहूं के खेत में खून से सना शव मिला था

आर्यन को घर से बुलाकर ले जाने वाले नाबालिग आरोपी को गत दिनों डिटेन कर जुवेनाइन कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 26 मार्च को आर्यन को परिवार में लगने वाला नाबालिग चचेरा भाई घर से बुलाकर ले गया था। अगले दिन आर्यन का गांव बाध जाने वाले रास्ते पर गेहूं के खेत में खून से सना शव मिला था। New Update In Aryan Murder Case

मामले में पुलिस ने गांव के यूकेश व उसके फुफेरे भाई गांव राजपुरा, जिला सोनीपत निवासी प्रदीप उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया था। अमेरिका में बैठे ताऊ के बेटे साहिल ने आर्यन के परिवार की प्रापर्टी हड़पने के लिए पूरे परिवार को मारने की खातिर यूकेश को 10 लाख रुपए व एक एकड़ जमीन देने का प्रलोभन दिया था।

कुमारी सैलजा ने उठाई एचकेआरएन कर्मचारियों को नियमित करने की मांग, कहा – जॉब सुरक्षा की ‘गारंटी’ देकर नौकरी से ‘हटाना’ सही नहीं