India News (इंडिया न्यूज), Newly Married Woman Murdered In Panipat : थाना चांदनी बाग पुलिस ने गांव उझा के पास डेरे में रह रही 19 वर्षीय नव विवाहित की हत्या मामले में आरोपी पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार शाम को उझा बाइपास गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पति सुभाष, ससुर सुखपाल व सास विधा के रूप में हुई है।  Newly Married Woman Murdered In Panipat

  • नवविवाहिता की हत्या में पति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

पति सुभाष, उसका पिता व माता कुसुम से रंजिश रखने लगे

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या करना स्वीकारा। प्रारंभिक पूछताछ आरोपियों ने पुलिस को बताया आरोपी पति सुभाष कि पत्नी कुसुम के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी को लेकर पति सुभाष, उसका पिता सुखपाल व माता विधा कुसुम से रंजिश रखने लगे और तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

आरोपी पिता सुखपाल व माता विधा ने देर रात कुसुम की गला दबाकर हत्या कर दी

साजिश के तहत आरोपी पति सुभाष 17 मई की शाम फैक्टरी में काम पर चला गया ताकि उस पर किसी को शक ना हो। इसके बाद आरोपी पिता सुखपाल व माता विधा ने देर रात कुसुम की गला दबाकर हत्या कर दी। प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया की गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। Newly Married Woman Murdered In Panipat

Newly Married Woman Murdered In Panipat : यह है मामला

थाना चांदनी बाग में उत्तर प्रदेश के बरेली के खुर्द आरा गांव निवासी दीनानाथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी कुसुम की शादी फरवरी 2025 में सुभाष के साथ हुई थी। सुभाष हाल में पानीपत के गांव उझा के पास एक डेरे में परिवार सहित रहता है। सुभाष पुत्र सुखपाल मूल रूप से यूपी के जिला बदायूं के कुनिया गांव का रहने वाला है। शादी के कुछ दिन बाद ही पति सुभाष उसकी माता विधा व पिता सुखपाल दहेज कम लाने के लिए कुसुम के साथ मारपीट करने लगे। कुसुम ने यह बात कई बार उसको फोन कर बताई थी।

Newly Married Woman Murdered In Panipat : ससुराल वाले दहेज के लिए तंग करते थे

बेटी को दहेज के लिए तंग ना करें इसके लिए उसने ससुराल वालों को कई बार पैसे भी दिए। इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज के लिए तंग करते थे। 18 मई को बेटी कुन्ती के उसे सूचना दी की सुभाष, उसकी मां व पिता ने मिलकर कुसुम का गला दबाकर हत्या कर दी है।

वह परिवार सहित पानीपत उझा गांव में डेरे पर कुसुम की ससुराल आया। यहा देखा बेटी कुसुम मृत अवस्था में पड़ी थी। कुसुम के ससुराल वाले डेरा छोड़कर भाग गए है। थाना चांदनी बाग में दीनानाथ की शिकायत पर हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। Newly Married Woman Murdered In Panipat

न नालों की सफाई..न मरम्मत..न ही हटाया जा रहा अतिक्रमण, कांग्रेस सांसद ने साधा सरकार पर निशाना, कहा – मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर ‘गंभीर लापरवाही’ बरत रही सरकार