India News (इंडिया न्यूज), NIA Raid In Jind : जींद में शनिवार सुबह एनआईए की टीम ने एक जिम संचालक के यहां छापेमारी की है। सुबह पांच बजे टीम जिम संचालक के घर पहुंची और पूछताछ शुरू की। हालांकि अभी तक इस रेड के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि जिम संचालक की तरफ से एक सस्पेक्ट बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए थे, इसलिए इसकी जांच के लिए ही टीम पहुंची है।
- एनआईए ने खंगाला जिम संचालक का घर
- जिम संचालक व परिजनों से साढ़े छह घंटे तक की गहनता से पूछताछ
- संदिग्ध के खाते में दो ट्रांजेक्शन किए जाने पर की एनआईए ने छापेमारी
- जिम संचालक गया एनआईए टीम के साथ, परिजनों को रविवार को एनआईए हेडक्वार्टर दिल्ली पहुंचने का नोटिस
NIA Raid In Jind : अपने बैंक अकाउंट से किसी सस्पेक्ट बैंक खाते में रूपये ट्रांसफर कर दिए
शनिवार सुबह पांच बजे के करीब एनआईए की टीम जींद के सेक्टर आठ में जिम संचालक कशिश की कोठी पर पहुंची। घर के सदस्यों को अंदर ही रहने के लिए कहा गया। जबकि मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद टीम ने जिम संचालक से पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जिम संचालक कशिश कपड़े का व्यापार करता है और दुबई आना जाना है। वहीं उसने ने अपने बैंक अकाउंट से किसी सस्पेक्ट बैंक खाते में रूपये ट्रांसफर कर दिए।
NIA Raid In Jind : शनिवार अल सुबह पहुंची एनआईए टीम
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शनिवार अल सुबह संदिग्ध ट्रांजेक्शन को लेकर सैक्टर आठ स्थित जिम संचालक के आवास पर छापेमारी की। टीम ने लगभग साढ़े छह घंटे तक जिम संचालक तथा उसके परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद टीम जिम संचालक को साथ ले गई। वहीं परिजनों को वकील के रविवार को एनआईए हेडक्वाटर दिल्ली आने को कहा है। टीम द्वारा दबिश के बारे में कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया। टीम ने मकान के अंदर तथा बाहर किसी को नही जाने के निर्देश दिए।
विवार को हैडक्वार्टर पहुंचने का नोटिस जारी
यहां टीम ने मोबाइल फोन कॉल, बैंक खाते की डिटेल को खंगाला। हालांकि टीम से मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नही दिया। टीम लगभग 11 बजे तक कशिश के आवास पर रही। जिसके बाद टीम ने कशिश को नोटिस जारी कर दिल्ली हैडक्वार्टर पहुंचने के लिए कहा। जब अन्य परिजनों को वकील के साथ रविवार को हैडक्वार्टर पहुंचने का नोटिस जारी किया। कशिश नोटिस के मिलने के साथ अपनी गाडी से एनआईए टीम के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गया। NIA Raid In Jind
NIA Raid In Jind : संदिग्ध खातों में हुई ट्रांजेक्शन, टीम ने कुछ भी बताने से किया मना
कशिश दिल्ली तथा दुबई में कपड़े के एक्सपोर्ट का कार्य करता था। लगभग एक साल पहले कशिश ने दुबई को छोड़ दिया और जींद में जिम चलाने लगा। अप्रैल 2024 महीने में कशिश के खाते से सात तथा नौ हजार रुपये की दो ट्रांजेक्शन एक संदिग्ध के खाते मे की गई थी। जिस संदिग्ध के खाते में रुपये की ट्रांजेक्शन की गई, वह एनआईए की राडार पर था। जब एनआईए ने उस संदिग्ध की कुंडली खंगाली तो जबकि दो ट्रांजेक्शन कशिश के खाते की मिली। जबकि कशिश का कहना था कि कपड़ा एक्सपोर्ट के दौरान के दुबई के एक जानकार ने खाता नंबर देकर उस खाते में राशि डालवाने के लिए कहा था।
जिस व्यक्ति के खाते में राशि गई वह उस व्यक्ति को नहीं जानता
जिस पर उसने उस खाते में राशि का डलवा दिया। जिस व्यक्ति के खाते में राशि गई वह उस व्यक्ति को नहीं जानता। न ही उस व्यक्ति से उसका संपर्क हुआ। कशिश के पिता की मौत हो चुकी है। जबकि उसकी मां निजी स्कूल मे अध्यापिका रही है। कशिश परिवार की गिनती शहर के बड़े कारोबारियों में होती है। सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि टीम को प्रोटेक्शन दी थी लेकिन टीम ने किस मामले में क्या जांच की है, इसके बारे में कोई जानकारी नही है। NIA Raid In Jind