India News (इंडिया न्यूज), Nine Commandos’ Health Deteriorated : हरियाणा के करनाल नेवल स्थित कमांडो काम्प्लेक्स में ट्रेनिंग के लिए आए 9 कमांडो की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलाहल कमांडोज़ की हालत में सुधार बताया जा रहा है, वहीं कमांडोज़ की अचानक तबियत बिगड़ने के कारणों का पता लगा जा रहा है। हालांकि गर्मी और खान -पान की गड़बड़ी भी तबियत बिगड़ने का कारण हो सकती है। Nine Commandos’ Health Deteriorated
Nine Commandos’ Health Deteriorated : कमांडोज़ के पेट मे दर्द, उल्टी, सिर दर्द की समस्या सामने आई
जानकारी मुताबिक़ रविवार को करनाल नेवल स्थित कमांडो काम्प्लेक्स में ट्रेनिंग के लिए आए 9 कमांडो की अचानक तबियत बिगड़ने से काम्प्लेक्स में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कमांडोज़ के पेट मे दर्द, उल्टी, सिर दर्द की समस्या सामने आई, जिसके चलते उन्हें कुंजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती करवाया गया, उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल जवान बिल्कुल ठीक है।
Nine Commandos’ Health Deteriorated : गर्मी और खाने-पीने के कारण तबियत बिगड़ी
वही कमांडो कॉम्प्लेक्स से कमांडो को इलाज के लिए लेकर पहुंचे सीनियर ने बताया गर्मी ज्यादा है। गर्मी और खाने-पीने के कारण तबियत बिगड़ी है। आगे के लिए जवानों का बनाना शेक आदि सब बंद कर दिया है। अभी सभी जवान बिल्कुल ठीक है। डॉक्टर ने जानकारी दी है कि शाम तक सबको छुट्टी मिल जाएगी। पानी चेक कर लिया है, जिसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं पाई गई है। Nine Commandos’ Health Deteriorated
अभी सभी की हालत ठीक है
डॉक्टर अंकुर आर्य ने बताया हमारे पास कमांडो कॉम्प्लेक्स से कुछ जवान आए है, जिन्हें उल्टी दस्त की समस्या थी हमने सभी को दाखिल कर लिया है। सभी की हालत बिल्कुल ठीक है। उल्टी और दस्त की समस्या थी। गर्मी में खाने-पीने के कारण ऐसी समस्या आ जाती हैं। 9 के करीब जवान के नेवल कमांडो कॉम्प्लेक्स से यहां इलाज के लिए आये हैं, जो कुंजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल है। उल्लेखनीय है कि पूरे हरियाणा से नेवल कमांडो कॉम्प्लेक्स में कमांडो को ट्रेनिंग मिलती है। Nine Commandos’ Health Deteriorated