India News (इंडिया न्यूज), Nitin Gadkari Announcement On Fastag : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने FASTag को लेकर बड़ा और ऐतिहासिक ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सरकार 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 में FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू कर रही है।
जो देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और बार-बार यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक साल या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। यह सुविधा केवल निजी उपयोग वाले गैर-व्यावसायिक वाहनों, जैसे कार, जीप और वैन के लिए लागू होगी। Nitin Gadkari Announcement On Fastag
Nitin Gadkari Announcement On Fastag : सालाना पास का ऑप्शन भी मिलेगा
मतलब यह कि सरकार ने घोषणा की है कि अब फास्टैग के लिए सालाना पास का ऑप्शन भी मिलेगा, इसकी कीमत ₹3000 रुपए होगी, 15 अगस्त से ये पास मिलने लगेगा। अभी केवल मंथली पास और जरूरत के हिसाब से रिचार्ज की सुविधा मिलती है। वहीं सरकार का दावा है कि इस सिस्टम से देश भर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी और पेमेंट करना भी आसान होगी। ये पास नान कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स जैसे कार, जीप, वैन के लिए एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक चलेगा।
साल में 200 ट्रिप्स मिलेगी वो बहुत
वहीं इस बारे वहां चालकों ने बताया सरकार का ये फैसला बहुत अच्छा है। समय की भी बचत होगी। कई बार टोल पर लाइनों में काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा जो मार्किटिंग का काम करते है, या कोई ऐसा व्यवसाय है जिसके लिए पूरे हरियाणा में घूमना पड़ता है, उसके लिए टोल बहुत देना पड़ता है. ऐसे लोगों के लिए ये फैसला बहुत अच्छा है। इससे काफी फायदा होगा। साल में 200 ट्रिप्स मिलेगी वो बहुत है। Nitin Gadkari Announcement On Fastag
जानें इस वार्षिक पास की खास बातों के बारे में
- ₹3,000 का वार्षिक पास, FASTag आधारित सिस्टम के तहत
- 1 वर्ष या 200 ट्रिप तक वैध, जो पहले पूरा हो
- सिर्फ निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए – कार, जीप, वैन आदि
- देशभर के सभी नेशनल हाईवे पर लागू
- टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय और विवाद खत्म होंगे
- तेज, सुगम और सहज यात्रा अनुभव मिलेगा
- टोल भुगतान के लिए एकीकृत और सरल लेनदेन प्रणाली
- प्रक्रिया होगी आसान Nitin Gadkari Announcement On Fastag