India News (इंडिया न्यूज), Haryana Murder Case: लगातार मर्डर और दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ते अपराध ने लोगों को डराकर रख दिया है। वहीँ आज कल ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें सूटकेश में लाश को डाल कर ठिकाने लगा दिया जाता है। वहीँ हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर लाल रंग के सूटकेश में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

  • जानिए पूरा मामला
  • लड़की के बंधे थे हाथ पैर

Waqf Amendment Bill 2025:संसद में बिल फाड़ना कितना बड़ा जुर्म, क्या खत्म हो जाएगा ओवैसी का राजनीतिक करियर? जानें नियम

जानिए पूरा मामला

जानकारी के णुताबिक फरीदाबाद के मवई गांव में एक युवती का सिर कटा हुआ शव मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसी राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। युवती की उम्र करीब 25-30 साल बताई जा रही है। शव अर्धनग्न अवस्था में और सड़ी गली हालत में मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 6-7 दिन पुरानी है।

सामने आया ट्रंप का भारत प्रेम, हिंदुस्तान पर 36 देशों से कम रेसिप्रोकल टैरिफ, देखें किस देश पर लगा कितना टैरिफ 

लड़की के बंधे थे हाथ पैर

पुलिस के मुताबिक हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। लड़की के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसे पहले बोरे में और फिर लाल सूटकेस में भरकर नहर के किनारे फेंका गया था। लड़की की शिनाख्त नहीं हो सकी है क्योंकि उसका सिर कटा हुआ था। पुलिस आस-पास के इलाकों में संपर्क कर रही है ताकि किसी थाने में लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जा सके। वहीँ पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझाया जा सकता है।

Delhi Weather News Today: चांदनी चौक से अक्षरधाम तक दिखा गर्मी का कहर, लेकिन लोगों को मिलने वाली है राहत, जानिए कब बदलेगा मौसम