India News (इंडिया न्यूज), Janta Samadhan Camp : हरियाणा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनता समाधान शिविर में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर बदलाव किया गया है। अब यह जनता समाधान शिविर सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। इसका समय प्रात: 10 से 12 बजे तक का ही रहेगा। हर शुक्रवार को समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा की जाएगी। इसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सरकारी छुट्टी के कारण 15 को लगेगा जनता समाधान शिविर। Janta Samadhan Camp
Janta Samadhan Camp : अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय में आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविर में अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों के सम्बंध में लोगों द्वारा दी गई शिकायतों के समाधान को लेकर समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों से पूछा कि उनके विभाग की समस्याओं का समाधान क्यों नही हो रहा। अधिकारियों ने उपायुक्त के सामने एक-एक करके अपनी स्थिति स्पष्ट की। Janta Samadhan Camp
हर अधिकारी की जिम्मेदारी व जवाबदेही
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि देरी के लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे। हर अधिकारी की जिम्मेदारी व जवाबदेही बनती है। उपायुक्त ने कहा कि जो समस्याएं समाधान शिविर में रोजाना नागरिकों द्वारा दी जा रही है। हर अधिकारी इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझाकर इसका तत्काल समाधान करने का प्रयास करें। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर जनता के हित को लेकर के आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि अब यह समाधान शिविर 15 अप्रैल को लगाया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
शुक्रवार को अधिकारियों के साथ शिविर में आने वाली समस्याओं के संदर्भ में समीक्षा बैठक की जाएगी
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकारियों के साथ शिविर में आने वाली समस्याओं के संदर्भ में समीक्षा बैठक की जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग से सम्बंधित जो भी समस्याएं नागरिकों द्वारा शिविर में पहुंच रही है। इसके प्रति और गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर समाधान शिविर में पहुंचे और समस्याओं की गंभीरता से जांच कर तत्काल उसका समाधान करें। Janta Samadhan Camp
Janta Samadhan Camp : अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसमें और तेजी लाएं
समाधान शिविर में मंगलवार को जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर लोगों के लिए राहत प्रदान करने का सरकार का बड़ा कार्यक्रम है। ज्यादा से ज्यादा लोगों के कार्य समाधान शिविर में हो रहे है। उनकी समस्याओं को लेकर अधिकारी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसमें और तेजी लाएं। Janta Samadhan Camp