India News (इंडिया न्यूज), Nuh Cyber Crime Police : हरियाणा की नूह साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े साइबर क्राइम रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसके तहत पुलिस ने यूपी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ये आरोपी फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बनाकर उन्हें क्षेत्र के साइबर ठगों को बेचने का गोरखधंधा चला रहे थे।

इनके कब्जे से पुलिस ने आठ फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की है। यह गिरोह लंबे समय से साइबर अपराधियों को संसाधन मुहैया कराने में सक्रिय था, जिससे क्षेत्र में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। Nuh Cyber Crime Police

बेटी बचाओ पर सांसद सैलजा का बयान, कहा – यह सिर्फ एक ‘अभियान’ नहीं बल्कि एक ‘राष्ट्रीय संकल्प’ होना चाहिए, लिंग निर्धारण रैकेट चलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

Nuh Cyber Crime Police : साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

चारों आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान शिवम प्रताप पुत्र समर बहादुर (निवासी जगजोतपुर, थाना कोतवाली अमेठी, यूपी), आदर्श तिवारी पुत्र संतोष कुमार (निवासी छाचा तिवारी का पुरवा, थाना संग्रामपुर, अमेठी, यूपी), अंकित सिंह पुत्र अरविंद सिंह (निवासी गंगोली, थाना कोतवाली अमेठी, यूपी), और अनुराग पुत्र सुरेंद्र बहादुर (निवासी जगजोतपुर, थाना कोतवाली अमेठी, यूपी) के रूप में हुई है।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस रैकेट के अन्य संभावित कनेक्शनों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इन फर्जी सिम और एटीएम कार्ड का उपयोग किन-किन अपराधों में किया गया। Nuh Cyber Crime Police

अभय चौटाला के बयान पर अशोक अरोड़ा का पलटवार, बोले- मेरी ‘चिंता’ छोड़ें, अपनी पार्टी पर ध्यान दें, मुझे कांग्रेस पार्टी में पूरा ‘मान-सम्मान’ मिल रहा