India News (इंडिया न्यूज), Nuh Delhi-Mumbai Expressway Accident : हरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही  स्थानीय पुलिस पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। Nuh Delhi-Mumbai Expressway Accident

अनिल विज का बयान – पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सच बोला कि ‘पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है’, हमारा जहां तक बस चलेगा ‘आतंकवादियों’ उधेड़ा जाएगा

Nuh Delhi-Mumbai Expressway Accident : पिकअप चालक ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को टक्कर मार दी

जानकारी अनुसार सुबह 10 फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के इब्राहिम बास गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास हुई जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को टक्कर मार दी।

इस हादसे में 6 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जिनमे से उपचार के दौरान एक और सफाई कर्मी की मौत हो गई। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  Nuh Delhi-Mumbai Expressway Accident

रोजगार मेले में पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा- प्रधानमंत्री जी के इस कदम से बेरोजगारी की दर में आएगी कमी आएगी, सक्षम होंगे युवा