India News (इंडिया न्यूज), Nuh Farmers Protest : नूंह जिले की आईएमटी रोजका मेव में चल रहे एचएसआईडीसी के काम को किसानों ने फिर रुकवा दिया। किसानों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक किसी भी कीमत पर काम नहीं चलने दिया जाएगा। बता दे कि आज एचएसआईडीसी के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ कार्य करने के लिए पहुंचे तो इसकी भनक नो गांवों के किसानों को लग गई।

Nuh Farmers Protest : जेसीबी मशीनों को रुकवाकर उन पर बैठ गए

सभी किसान हजारों की तादात में महिला और बुजुर्ग युवा और बच्चे मौके पर पहुंच गए और काम को रुकवाने लगे। काफी समझाने के बाद किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे और काम कर रही जेसीबी मशीनों को रुकवाकर उन पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक इसी जगह धरना चलेगा और यही पर रोजे के शहरी और इफ्तारी होगी।

‘बलम पिचकारी’…पर झूमे युवा, शलमली खोलगड़े के साथ नाचा पानीपत, दानिश अल्‍फाज ने भी झुमाया

गर्मी में बेहोश हो गई बुजुर्ग महिला

इस दौरान एक बुजुर्ग महिला भी बेहोश हो गई जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जानकारी के अनुसार इस बुजुर्ग महिला ने रोजा रखा हुआ था जो गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाई और मूर्छित होकर गिर गई।

बता दें कि आईएमटी रोज कामेव के लिए 9 गांव खेड़ली कंकर, मेहरोला, बडेलाकी, कंवरसीका, रोजकामेव, धीरदोका, रूपाहेड़ी, खोड (बहादरी) और रेवासन के किसानों की वर्ष 2010 में 1600 एकड़ अधिग्रहण की जमीन की गई थी। उस दौरान किसानों की जमीन को सरकार द्वारा 25 लाख रुपए का मुआवजा देकर प्रति एकड़ अधिग्रहण किया गया था, लेकिन इसके बाद सरकार ने फरीदाबाद के चंदावली, मच्छगर गांवों की जमीन को भी अधिग्रहण किया। Nuh Farmers Protest

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कुमारी सैलजा ने उठाया सवाल, कहा – कानून व्यवस्था का निकल चुका है जनाजा, महिलाओं-बेटियों को दी ‘ये खास नसीहत’

सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

वहां के किसानों ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी जमीन को सस्ते दामों में सरकार पर लेने का आरोप लगाकर मुआवजा बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने किसानों को प्रति एकड़ दो करोड़ की राशि देने के आदेश दिए थे। इस दौरान जब नौ गांवों के किसानों को पता चला कि उक्त गांवों के किसानों को दो करोड़ प्रति एकड़ मिले हैं तो उन्होंने भी लंबी लड़ाई लड़कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं किसान

जिस पर सरकार ने किसानों से बातचीत करते हुए उनकी जमीन को 46 लाख रुपए प्रति एकड़ देने की बात कही और उनसे एफिडेविट पर साइन करा लिए, ताकि किसान कोर्ट में ना जा सके और सभी किसानों को 21- 21 लाख रुपए देकर कहा कि आगे आपको 25-25 लाख रुपए ओर दे दिए जाएंगे, लेकिन आज तक भी किसानों को 25-25 लाख रुपए नहीं दिए गए हैं। इसी के चलते किसान धीरधोका गांव में 29 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

खुलासा; हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देकर बनाता था शिकार

जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक काम शुरू नहीं होगा   बतादे की नो गांवों  के किसानों ने जो अपनी मानगो को पूरा करवाने के लिए आईएमटी रोजकामेव में काम बंद करवाया था उसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से शुरू करवाने के लिए किसानों से कहा मगर किसानों ने साफ मना कर दिया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक काम शुरू नहीं होगा। Nuh Farmers Protest

चोरों के हौसले बुलंद….दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची मार कर लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े चोर

चुलकाना धाम श्री श्याम फाल्गुन उत्सव में हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा हुई, दूसरे दिन बाबा के दरबार में लाखों भक्तों ने टेका माथा