India News(इंडिया न्यूज़), Nuh News : हरियाणा के नूंह जिले के गांव खेड़ला से चार दिन पहले गायब हुए 25 वर्षीय शादी शुदा यूवक का शव आज गांव के बाहर बने कूएं में मिलने से गांव में सनसनी फेल गई। बता दें कि बीते शनिवार की सुबह जब गांव का ही एक भेड़ चराने वाला ग्वाला की एक भेड़ कूएं पर चढ़ गई जब उस भेड़ को भगाने के लिए ग्वाला कूंए पर गया तो कूंए से बदबू आ रही थी जब ग्वाले ने कूएं में झांक कर देखा तो कूएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। Nuh News
Nuh News : सहजाद को मिर्गी की बीमारी थी
ग्वाले ने शव को देखकर सोर मचा दिया शोर सुनकर गांव के सरपंच और ग्रामीण भी कूएं पर पहुंच गए और सिटी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी ।सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने मोंके पर पहुंच कर शव को कूएं से बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान सहजाद पुत्र वहीदा निवासी खेड़ला गांव नूंह के रुप में हुई। मृतक के पिता ने बताया सहजाद को दौरा (मिर्गी)आने की बीमारी थी, जिसकी काफी समय से उसका इलाज चल रहा था। Nuh News
Nuh News : दो मासूमों के सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया
पिता ने बताया कि सहजाद पिछले चार दिन से घर से गायब था जिसकी आाज एक शिकायत देने के लिए थाना शहर जा ही रहे थे, तभी किसी ने सूचना दी की आपका लड़के का शव कूएं में पड़ा है। जानकारी के अनुसार सहजाद शादीशुदा था और उसके छोटे छोटे दो मासूम बच्चे भी है। अब दो मासूमों के सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। फिलहाल पुलिस नेग शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी नूंह की मोर्चरी में रखवा दिया है और आगामी कार्यवाही में जुट गई है। Nuh News
पानीपत में बड़ा हादसा- करंट लगने से पिता और पुत्री की मौत, और बड़ी बेटी…, ऐसे घटित हुआ हादसा