India News (इंडिया न्यूज़), Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।दरअसल, हरियाणा के नूंह जिले के तावडू क्षेत्र की एक महिला ने मारपीट करने और घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए हैं। ये आरोप किसी और पर नहीं बल्कि तावडू के चुनाव उम्मीदवार पर ही लगे हैं। दरअसल, पीड़िता ने सोमवार को इस मामले को लेकर नूंह डीएसपी को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। यह आरोप तावडू में नगरपालिका का चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार के परिवार पर लगा है। हालांकि DSP ने महिला की शिकायत को महिला थाना में भेजकर पीड़िता को कार्रवाई का आश्वाशन दिया है। पीड़िता ने जानकारी दी कि वो पिछले डेढ़ साल से अपने तीन साल के बेटे के साथ मायके में रह रही है। उसने इस बात का खुलासा किया कि अब वो मानसिक रूप से परेशान है और इंसाफ के लिए गुहार लगा रही है। इस दौरान पीड़िता ने एसपी से अपील की है कि उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और वापस से उसका घर बसाया जाए।
- पति पर लगाए आरोप
- घर घर जाकर करते हैं महिलाओं की सुरक्षा की बात
पति पर लगाए आरोप
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2021 को धूमधाम से तावडू के वार्ड 13 निवासी पुनीत पुत्र मुकेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उस पर जुल्म करते थे। दिव्या ने आरोप लगाया कि 6 जुलाई 2023 को जब उसने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई, तब से उसके साथ और ज्यादा अत्याचार होने लगा । उन्होंने कहा कि 2023 में उनके चाचा ससुर मनोज ने पंचायत कराकर बिरादरी में माफी मांगी और फिर से घरेलू हिंसा नहीं करने का वादा भी किया । वहीं फिर पीड़िता समझौते के बाद अपने पति के साथ गुड़गांव रहने लगी मगर कुछ दिन बाद ही पति पुनीत गुड़गांव छोड़कर भाग गया।
घर घर जाकर करते हैं महिलाओं की सुरक्षा की बात
पीड़िता की मां ने बताया कि जो आज तावडू नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही उम्मीदवार के पति मनोज सोनी ने बिरादरी के सामने माफ़ी मांगते हुए यह कहा था कि आगे से दिव्या को ठीक रखा जाएगा। लेकिन आरोपी अपनी आदतों से मजबूर था । लेकिन अब मनोज सोनी उनका फोन तक नहीं उठा रहा है। महिला का आरोप है कि मनोज घर-घर जाकर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बाते कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। लेकिन उसी परिवार ने मेरी बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। उक्त आरोपियों की वजह से मेरी बेटी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर होकर न्याय पाने के लिए भटक रही हैं।