India News (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Saraswati River : सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने यमुनानगर वासियों से अपील करते हुए कहा सरस्वती नदी का हम सभी को अपने आप ध्यान रखना होगा, सरस्वती हमारी माता है। उन्होंने कहा कि जल्द साफ़ पानी का परवाह होगा। शहरवासियों से अपेक्षा है सफाई का ध्यान रखें। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि 24 घंटे रहे सतर्क रहें और अब कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जिस भी व्यक्ति या अधिकारी ने सरस्वती के कार्य में कोताही की तो कार्रवाई होगी। Yamunanagar Saraswati River

  • सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने आज सरस्वती नदी को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
  • सिंचाई विभाग के XEN व SDO को दिए निर्देश ख़ुद चेयरमैन ने नरकतारी में जाकर खुलवाया कई अवरोध

Yamunanagar Saraswati River : …ताकि सरस्वती नदी में साफ पानी चला जा सके

उन्होंने कहा कि अब सरस्वती के साथ चलने वाले गंदे पानी की डैन और लगभग सारा पानी डाइवर्ट हो गया है। अब जिस भी कॉलोनी व क्षेत्र का पानी गंदा था, वह सरस्वती में न डालकर इस ड्रेन में डाला जाए। सरस्वती बोर्ड विभाग ने लगभग सारे प्वाइंट बंद कर दिए हैं। फिर भी कोई लगता है तो इसकी जानकारी सरस्वती बोर्ड को दी जाए, ताकि सरस्वती नदी में साफ पानी चला जा सके।

हर कॉलोनी में एक सरस्वती सेवा समिति का भी गठन कर रहे

गंदे नाले में केवल गंदा पानी ही चले, इसमें सभी कालोनीवासी भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हम हर कॉलोनी में एक सरस्वती सेवा समिति का भी गठन कर रहे हैं, ताकि वह ध्यान रखें कि किसका गंदा पानी सरस्वती जा रहा है  इन प्वाइंटों को टैप किया जा रहा है तथा सफाई अभियान पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त यमुनानगर पार्थ गुप्ता, नरकातारी के सरपंच मास्टर केहर सिंह सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। Yamunanagar Saraswati River

‘सरकार के कदम से युवा आहत’… 8653 पदों पर भर्तियां रद्द होने पर सैलजा ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा – सरकार ने बेरोजगारों के सपनों को तोड़ा