India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि “ऊर्जा विभाग में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और इसी कड़ी में यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित किया जा रहा है और इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी प्रकार से बिजली की पुरानी तारों/कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा।

क्या हरियाणा में कांग्रेस की होगी Wild Card एंट्री? कोशिशों में लगे राहुल और खरगे, होने जा रही अहम बैठक

Anil Vij : बस अड्डों का किया जाएगा आधुनिकीकरण

इसके अलावा, विज ने बताया कि पुरानी बसों को बदलने के साथ-साथ बस अड्डों की हालत में भी सुधार कर आधुनिक रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे और प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम और ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं”। ऐसे ही, प्रत्येक जिले में श्रमिकों के लिए एयर कंडीशन अस्पताल स्थापित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं, ताकि श्रमिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

केयू ने जारी की यूजी एवं पीजी वार्षिक परीक्षाओं में फार्म भरने की अधिसूचना, केयू आईयूएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से शुरू

विज ने पत्रकारों के सवालों का दिया जवाब

विज पंचकूला में प्री बजट परामर्श बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। दो दिन तक पंचकूला में आयोजित किए गए बजट पूर्व परामर्श बैठक के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परामर्श बैठकों में विधायकों के सुझाव बजट बनाते समय सरकार ध्यान में रखती है।

बजट को लेकर नायब सिंह सैनी का कहना- प्रदेश के 2025-26 के बजट में शामिल किए जाएंगे मंत्रीगण/विधायकगण के महत्वपूर्ण सुझाव