India News (इंडिया न्यूज), Omprakash Dhankhar : मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर झज्जर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने जहां मोदी सरकार की 11 साल की उलब्धियों का ज़िक्र किया वहीं कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया।
धनखड़ ने कहा मोदी को ‘किसी’ खड़गे के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। जो दल मर्यादाओं को पार करता है, ऐसे लोगों को देश सुनता नहीं ठोकता है। बता दें कि खड़गे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए झूठा बताया था और कहा था कि मोदी ने 11 साल में की 33 गलतियां। Omprakash Dhankhar
Omprakash Dhankhar : भाजपा और कांग्रेस में कार्यपद्धति का बहुत बड़ा फर्क
आतंकवाद को लेकर भी ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा जो देश आतंकवाद का पोषक है उसकी हर स्तर पर करनी निंदा चाहिए। कांग्रेस के बंद कमरे की बजाय खुले में जिला अध्यक्ष चुनने के बयान पर भी धनखड़ ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस में कार्यपद्धति का बहुत बड़ा फर्क है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कार्यकर्ताओं में से ही भाजपा में नेता बनते हैं। वहीं हिसार एयरपोर्ट के आठ बार उद्घाटन किए जाने के दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर भी धनखड़ ने निशाना साधा। Omprakash Dhankhar
हम जब भी कुछ नया लेकर आएंगे तभी उद्घाटन करेंगे, उन्हें किस चीज की तकलीफ
धनखड़ ने कहा हम जब भी कुछ नया लेकर आएंगे तभी उद्घाटन करेंगे, उन्हें किस चीज की तकलीफ है। दीपेंद्र हुड्डा बताएं उनके कार्यकाल में प्रदेश में कितने एयरपोर्ट बने। हुड्डा के कार्यकाल में बने ऐसे एयरपोर्ट जो कभी खुले ही नहीं, दीपेंद्र ढूंढते रहे एयरपोर्ट के लिए जमीन, कभी रोहतक तो कभी बहादुरगढ़। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल के विकास कार्य गिनाए। कहा- हम विश्व की चौथे नम्बर की अर्थव्यवस्था, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना ने बदला लोगों का जीवन, किसानों का उत्थान हुआ। Omprakash Dhankhar