India News (इंडिया न्यूज), Rampal Majra : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा करनाल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे। यहां उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाए और गांव दर गांव जाकर नए लोग पार्टी से जोड़े जाएं। वहीं बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित किया। कांग्रेस द्वारा ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रही है। Rampal Majra
Rampal Majra : जब रसोई गैस के दाम बढ़ते हैं, कांग्रेस जब प्रदर्शन नहीं करती
इस पर रामलाल माजरा ने कहा जब रसोई गैस के दाम बढ़ते हैं, कांग्रेस जब प्रदर्शन नहीं करती। परंतु ईडी के सामने जाकर के सोनिया गांधी और राहुल गांधी चार्जशीट हो जाते हैं और उनके रॉबर्ड वडेरा पर तीन दिन तक ईडी पूछताछ करती है। क्या कांग्रेस प्रदर्शन करके घपले और घोटाले की इजाजत मांग रहे।
Rampal Majra : अगर परिवार एक होता है तो हमें खुशी है
वहीं जजपा और इनेलो के एक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने काम चौधरी देवी लाल के साथ भी किया है। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के साथ भी किया है। मैंने अभय सिंह और अजय सिह चौटाला दोनों के साथ भी काम किया। रामपाल माजरा ने कहा अगर परिवार एक होता है तो हमें खुशी है, परंतु लोकदल पार्टी और जेजेपी का एक होने का चैप्टर अजय सिंह चौटाला ने खुद ही बंद कर दिया है। Rampal Majra
निचोड़ आपस में दूरियां बहुत है
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामलाल माजरा ने कहा आपने सुना होगा अजय सिंह चौटाला ने कहा हमारा तो चेप्टर ही बंद हो गया है, ऐसा अजय सिह चौटाला जी कहते हैं। जब उनसे पूछा गया कोई उम्मीद परिवार को एक करने के लिए बातचीत करके उन्होंने कहा बड़े-बड़े मसले बातचीत करके 2 देशों के युद्ध बातचीत के दौर से होते हैं। उन्होंने कहा मैं नहीं मानता ऐसा कोई दौर आएगा जो इतनी दूरियां हो जाती है। बातचीत के दौर शुरू होने चाहिए सारी बातों का पता है, परंतु निचोड़ आपस में दूरियां बहुत है। Rampal Majra