India News (इंडिया न्यूज), Fertilizer-Seeds Sellers Strike : पेस्टीसाइड खाद को 19 ए धारा के साथ जोड़ा गया है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश के खाद बीज विक्रेताओं ने अपनी दुकान बंद करके धरने प्रदर्शन शुरू दिए हैं। खाद बीज विक्रेताओं का कहना कि पेस्टीसाइड खाद को 19 ए धारा के जोड़ना सरासर गलत है, क्योंकि इसमें गैर जमानती व 5 साल तक की सजा का प्रावधान है। Fertilizer-Seeds Sellers Strike

Fertilizer-Seeds Sellers Strike : माल की गुणवत्ता पहले से ही सरकार द्वारा चेक की जाती

दुकानदार के पास जो भी कंपनी से माल आता है वह पहले से ही सरकार द्वारा पास अलॉट नंबर प्राप्त होता है, व्यापारी के पास जो माल पीछे से बिल पर आता है, वही व्यापारी आगे किसान को दे देता है। व्यापारी द्वारा सभी उच्च और अच्छी कंपनियों का माल बेचा जाता है।

माल की गुणवत्ता पहले से ही सरकार द्वारा चेक की जाती है। वही माल किसान को दिया जाता है। ऐसे में दुकानदार काम नहीं कर सकते जिसको लेकर दुकानदारों ने एक सप्ताह के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। विक्रेताओं का कहना है कि सरकार तुरंत यह अपना फैसला वापस ले।  Fertilizer-Seeds Sellers Strike

देश में महंगा होगा पेट्रोल-डीजल! सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का किया ऐलान, आम जनता पर नहीं पड़ेगा असर

Fertilizer-Seeds Sellers Strike : सरकार का उद्देश्य किसानों को नकली व मिलावटी बीजों से निजात दिलाना

वहीं हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा बीज संशोधन विधेयक 2025 के बाद किसानों को नकली और मिलावटी बीजों से निजात मिलेगी। कृषि मंत्री आज अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राणा ने इस विधेयक के बाद बीज निर्माताओं व विक्रेताओं के विरोध पर कहा कि अगर बीज असली है, तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सरकार का उद्देश्य किसानों को नकली व मिलावटी बीजों से निजात दिलाना है, ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके।

गेहूं की सीजन के बाद भी रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह

वही 14 अप्रैल को यमुनानगर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रमों से प्रदेश में विकास को और गति मिलेगी। राणा ने कहा कि भाजपा लगातार देश के विकास को लेकर संजीदा है। राणा ने कहा कि गेहूं की सीजन के बाद भी रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। राणा ने कहा कि पीएम मोदी को सुनने के लिए रादौर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से भारी संख्या में लोग इस रैली में भाग लेंगे।

सभी सीड पेस्टीसाइड खाद की दुकान 7 दिन के लिए बंद रहेंगे

उल्लेखनीय है कि पेस्टिसाइड यूनियन रतिया की आज एक महत्वपूर्ण मीटिंग सरकार द्वारा लाए गए काले कानून के विरोध में प्रधान  शिव कुमार के कार्यालय में हुई हरियाणा बीज पेस्टिसाइड यूनियन की एक मीटिंग कल सैनी धर्मशाला कुरुक्षेत्र में हुई थी वहां पर इन काले कानून को लेकर यह निर्णय लिया गया कि पूरे हरियाणा में सभी सीड पेस्टीसाइड खाद की दुकान 7 दिन के लिए बंद रहेंगे और अगर सरकार फिर भी यह कानून वापस नहीं लेती तो यह अनिश्चितकालीन हो सकती है। रतिया में भी आज इसका असर पूर्ण रूप से दिखा।  Fertilizer-Seeds Sellers Strike

Fertilizer-Seeds Sellers Strike : धाराओं में संशोधन के विरोध में दुकानें बंद

हांसी में भी बीज और कीटनाशक अधिनियम की धाराओं में संशोधन के विरोध में सीड पेस्टीसाइड और खाद विक्रेताओं ने आज अपनी दुकानें बंद कर सात दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के पहले दिन आज अनाज मंडी धर्मशाला में विक्रेता इकट्ठे हुए और धरना लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व सरकार के नए कानून का विरोध जताया है।

पेस्टीसाइड सीड संगठन के प्रधान मुकेश मुंढालिया ने बताया कि एसोसिएशन के कुरुक्षेत्र में हुए सम्मेलन में सर्वसम्मति से एक फैसला लिया गया है कि 7 दिन तक कोई भी दुकानदार अपनी दुकान नहीं खोलेगा। उन्होंने कहा कि हम सरकार के बीज कीटनाशी अधिनियम की धाराओं में संशोधन का विरोध करते हैं, जब तक इस कानून को वापिस नहीं लिया जाता तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी ।

एक्ट को वापस नहीं लिया गया तो वह अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे

हरियाणा के अंबाला और पानीपत सहित अन्य कई शहरों में भी नए सीड्स व पेस्टिसाइड्स एक्ट के विरोध में बीज विक्रेताओं ने 1 सप्ताह तक दुकानें बंद करने का फैसला किया है। बीज विक्रेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस एक्ट को वापस नहीं लिया गया तो वह अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बीज विक्रेताओं ने अपनी दुकानों पर तालाबंदी कर दी।

उन्होंने नए एक्ट को व्यापारी और किसान विरोधी करार दिया है। अंबाला के सीड्स व पेस्टिसाइड्स एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार ने कहा कि सरकार ने यहाँ नया कानून पास किया है जोकि कला कानून है, इसके विरोध में सात दिन के लिए दुकानें बंद की हुई है अगर इसके बाद भी कोई हल नहीं निकलता तो जैसा हमारी हरियाणा एसोसिएशन के आदेश होंगे वैसे रणनीति बनाई जाएगी। Fertilizer-Seeds Sellers Strike

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी और ‘खुद’ की पार्टी पर जमकर बोला हमला, कहा – मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता ‘दोनों पार्टी’ को, वक़्फ़ बोर्ड कानून पर भी कहा दी बड़ी बात