India News (इंडिया न्यूज), Robbery At Liquor Shops : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने शराब ठेकों पर हथियार के बल पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर शनिवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गिरोह के एक आरोपी को समालखा अनाज मंडी गेट के पास से काबू किया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी गांजबड़ के रूप में हुई है।
Robbery At Liquor Shops : हथियार के बल पर कैश लूट कर फरार
गिरोह के बदमाश 27 मार्च की रात जीटी रोड पर सेक्टर 29 बाइपास स्थित शराब ठेके पर व समालखा व पट्टीकल्याण के बीच स्थित शराब ठेके से हथियार के बल पर कैश लूट कर फरार हो गए थे। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गिरोह में शामिल फरार अपने तीन साथी आरोपी सुक्खा निवासी खटीक बस्ती, फारूख निवासी प्रताप बाजार व मोहित निवासी मुरथल सोनीपत के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले स्वीकारा। Robbery At Liquor Shops
Robbery At Liquor Shops : चारों आरोपियों की पानीपत जेल में हुई थी दोस्ती
पूछताछ में आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया वह वर्ष 2021 में हत्या के मामले में पानीपत जेल में बंद था। फरार साथी आरोपी सुक्खा, फारूक व मोहित भी हत्या के अन्य मामले में जेल में बंद थे। जेल में रहते हुए उसकी उन तीनों के साथ दोस्ती हो गई। करीब 1 साल पहले वे चारों आरोपी जेल से बेल पर बाहर आ गए थे। इसके बाद चारों एक दूसरे से मिलते रहे। Robbery At Liquor Shops
साजिश रचकर दिया था शराब ठेकों पर लूट की वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया 27 मार्च की देर शाम को वह और साथी आरोपी फारूक पुराना बस अड्डा के पास खड़े थे। तभी साथी आरोपी सुक्खा व मोहित सफेद रंग की एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए। चारों ने गाड़ी में बैठकर शराब ठेकों पर लूट की साजिश रची और क्रेटा गाड़ी की नंबर प्लेट उतारकर अंदर रख ली। आरोपी मोहित एक देसी पिस्तौल साथ लेकर आया था। चारों गाड़ी में सवार होकर जीटी रोड पर सेक्टर 29 बाईपास स्थित शराब ठेके पर पहुंचे। आरोपी साहिल व सुक्खा गाड़ी में बैठे रहे। Robbery At Liquor Shops
Robbery At Liquor Shops : हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया
आरोपी मोहित व फारूख गाड़ी से नीचे उतर कर शराब ठेके के अंदर गए और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। ठेके से 1 लाख 30 हजार रुपए कैश लूटकर चारों आरोपी समालखा की तरफ फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने समालखा व पट्टीकल्याणा के बीच स्थित शराब ठेके पर 1 लाख रुपए कैश, मोबाइल फोन 4 बोतल शराब लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की दोनों वारदात को अंजाम देकर चारों आरोपी गाड़ी सहित फरार हो गए थे। लूट की उक्त वारदातों बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 व थाना समालखा में अभियोग दर्ज है। Robbery At Liquor Shops
मोहित के खिलाफ आपराधिक वारदातों के 10 के करीब मामले दर्ज
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उन्होंने सेक्टर 29 बाईपास स्थित शराब ठेके से लूटी राशि को गाड़ी में बैठकर बांट लिया था। आरोपी साहिल के हिस्से में लूटी गई राशि में 20 हजार रूपए आए थे। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी साहिल को रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल फरार उसके तीनों साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व लूटी गई नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी। फरार आरोपी मोहित का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी मोहित के खिलाफ आपराधिक वारदातों के 10 के करीब मामले दर्ज हैं। Robbery At Liquor Shops