India News (इंडिया न्यूज), INLD leader Kunal Karan Singh Targeted JJP : इनेलो सुप्रीमो स्व.चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के दोहते एवं इनेलो नेता कुणाल करण सिंह ने जजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने जिन्हें गद्दार की उपाधि दी थी आज वही उनका फोटो लगाकर राजनीति में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाना चाहते हैं। इनेलो नेता कुणाल कर्ण सिंह आज फतेहाबाद में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। INLD leader Kunal Karan Singh Targeted JJP

INLD leader Kunal Karan Singh Targeted JJP : ओम प्रकाश चौटाला को रातों-रात जेल भिजवाने का काम किया

कुणाल करण सिंह ने कहा कि दिग्विजय चौटाला ने ओम प्रकाश चौटाला की फोटो लगाई है। उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला है। वह सवाल पूछना चाहते हैं कि ओमप्रकाश चौटाला दिग्विजय की शादी में क्यों नहीं गए थे, ओमप्रकाश चौटाला ने उन्हे गद्दार कहा था। इन्ही लोगों ने जींद के उपचुनाव में ओम प्रकाश चौटाला को रातों-रात जेल भिजवाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि दिग्विजय चौटाला ने ही परिवार को तोड़ने में सबसे पहले अहम भूमिका निभाई है।

INLD leader Kunal Karan Singh Targeted JJP : इन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए

कुणाल करण सिंह ने कहा कि इन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। सरकारों के इनेलो और जननायक जनता पार्टी के एक होने के सवाल पर कुणाल कर्ण सिंह ने कहा कि अगर आने वाले भविष्य में जपा व इनेलों एक होते हैं तो इनेलो से सबसे पहले इस्तीफा वह देंगे। करण कुणाल सिंह ने कहा कि आज की चेतावनी के बाद अगर फिर भी जजपा नेता ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर लगते हैं तो इनेलो कोर्ट का सहारा भी ले सकती है।

सामने आ रहा है कि जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की फोटो लगाई। कल अभय सिंह चौटाला ने जजपा को ओम प्रकाश चौटाला की फोटो नहीं लगाने की दी चेतावनी थी।INLD leader Kunal Karan Singh Targeted JJP

कुरुक्षेत्र के लाडवा में तिरंगा यात्रा में पहुंचे सीएम सैनी, कहा – यह केवल एक आयोजन नहीं बल्कि ‘राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना’ को सम्मान देने का अवसर