India News (इंडिया न्यूज), Open Defecation-Free Panchayat : पानीपत जिले के बापौली खंड के गांव मतरौली की ग्राम पंचायत ने गांव को पूर्णतया शौच मुक्त बनाने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। पंचायत अब खुले में शौच करने वालों पर जुर्माना लगाएगी और ऐसा करने वालों का नाम भी सार्वजनिक किया जाएगा। ताकि शर्मिंदा होकर लोग खुले में शौच ना जाए। और जिन घरों में शौचालय नहीं है उनके लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। ताकि ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिए बहाने ना बना सके। Open Defecation-Free Panchayat

Open Defecation-Free Panchayat : गांव में 225 मकानों में 1900 आबादी और इसमें से 750 वोट

पंचायत के इस फैसले की प्रशासन ने सराहना भी की है और हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन पंचायत को दिया हैे। गांव में 225 मकानों में 1900 आबादी और इसमें से 750 वोट है। इससे पहले पंचायत ने बेटी पैदा होने पर माता को सम्मानित करने का निर्णय लिया हुआ है। अभियान लगातार जारी है।

सप्ताह में एक दिन पूरी पंचायत गांव के युवाओ के साथ मिलकर गांव की गलियों की सफाई करती है। सरंपच संजय शर्मा ने बताया कि 15 दिनों सें ग्रामीणों को तीन तरह से प्रचार करके जागरूक किया जा रहा है। जिसमें मन्दिर से अलाऊसमेंट कराई गई,पंचो द्वारा अपने अपने वार्ड के लोगो को जागरूक किया गया है। Open Defecation-Free Panchayat

एक हजार रुपए जुर्माना और उसका नाम सार्वजनिक करेगी

गांव में लगातार मुनादी कराई गई है। इसके बाद इसके बाद पंचायत कर फैसला लिया गया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करता हुआ मिला तो उस पर पंचायत एक हजार रुपए जुर्माना और उसका नाम सार्वजनिक करेगी। सरपंच संजय शर्मा ने कहा कि खुले में शौच जाने से जहां महिलाओं और पुरूषों को अक्षर शर्मिंदा होना पड़ता है। वही गंदगी और बिमारियां भी फैलती है। इसी के कारण ग्रामीणों ने फैसला लिया कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच ना जाए। Open Defecation-Free Panchayat

संजय शर्मा, सरपंच मतरौली।

पंचायत में महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग भी रहे मौजूद

सरंपच संजय शर्मा ने बताया कि ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए 21 लोगों की टीम तैयार की है। इसमें 2 आंगनबाड़ी वर्कर,1 आशा वर्कर, 5 पंच,1 चौकीदार, 2 नम्बरदार और 10 अन्य गांव के गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया गया है। जो सुबह-शाम खुले में शौच जाने वाले गांव के व्यक्तियों पर नजर रखेगे। गांव में जिन घरों में शौचालय नहीं है उनके लिए गांव के चारों तरफ सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा है। Open Defecation-Free Panchayat

‘मॉक पॉलियामेंट’ में मोहन लाल बड़ौली बोले – आपातकाल में कांग्रेस द्वारा किए गए अत्याचारों को याद रखे नई पीढ़ी, कांग्रेस पर जमकर बरसे बड़ौली