India News(इंडिया न्यूज़), Haryana Crime News: हरियाणा में लगातार बढ़ते अपराध के मामलों ने लोगों को झंझोर कर रख दिया है। आए दिन हरियाणा से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो काफी संगीन और चौंकाने वाले होते हैं। ऐसा ही एक मामला बराडा से सामने आया ही। दरअसल, गुरूदेव मौहल्ला बराडा में अफीम के पौधे उगाने के मामले में थाना बराडा के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी पंकज कुमार निवासी गुरूदेव मौहल्ला बराडा को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि ये आरोपी अपने पडोसी के खेतों में अफीम उगाया करता था।
- पड़ोसी के खेतों में काम को देता था अंजाम
- रंगे हाथों पकड़ा पुलिस ने
ये दुनिया की ऐसी 6 ऐतिहासिक इमारतें, जिन्हें महिलाओं ने बनवाया था
पड़ोसी के खेतों में काम को देता था अंजाम
इस दौरान आरोपी को हरियाणा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा और साथ ही हरियाणा पुलिस ने 56 हरे पौधे अफीम सहित आरोपी को धड़ दबोचा। वहीँ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया। थाना बराडा पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पंकज कुमार ने बिना अनुमति और बिना लाईसैंस के गुरूदेव मौहल्ला बराडा में अपने घर के पास पड़ौसी के प्लाट में अफीम के पौधे उगा रखें है। जो इन पौधो को जल्दी ही खुर्द-बुर्द कर सकता है।
अपनो ने बुजुर्गों का साथ छोड़ा…तब मीना बनीं सहारा, Women’s Day की प्रेरणादायक महिला का सराहनीय काम
रंगे हाथों पकड़ा पुलिस ने
सूचना मिलते ही बराडा के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बराड़ा क्षेत्र गुरूदेव मौहल्ला प्लाट पर छापेमारी कर आरोपी पंकज कुमार निवासी गुरूदेव महोल्ला बराडा जिला अम्बाला को 56 हरे पौधे अफीम सहित काबू कर थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया। मामले की जानकारी देते हुए बराड़ा थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि अफीम की खेती करने के आरोपी को मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। वही आरोपी को न्यायालय मे पेश कर दिया है। जहाँ से उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस खास अंदाज में CM नीतीश ने दी महिलाओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई; जान खिल उठेगा मन