India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini: हरियाणा में पक्ष विपक्ष के बीच कलह अब भी जारी है। चाहे चुनावी समय हो या बजट सत्र का दौर, पक्ष विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर ऐसी जारी रहता है। इस दौरान CM सैनी ने भी विपक्ष पर पलटवार करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ा। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार दादूपुर नलवी नहर के मुद्दे पर गुमराह किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि माननीय उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर 2024 को जो फैसला दिया है वो दादुपुर नलवी के बारे में है ही नहीं। इस 76 पेज के फैसले में माननीय उच्च न्यायालय ने दादुपुर नलवी नहर दोबारा बनाई जाए, ऐसा कहीं नहीं कहा है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए विपक्ष तथ्यहीन आरोप लगा रहा है।

  • दादुपुर नलवी नहर को लेकर क्या बोले CM सैनी
  • कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

10 रुपए में गुछे भर मिलने वाली ये चीज, नसों में भर देता है इतनी जान कि फौलाद हो जाता है शरीर, नहीं है किसी रामबाण से कम!

दादुपुर नलवी नहर को लेकर क्या बोले CM सैनी

पत्रकारों से बातचीत करते हुई CM सैनी ने कहा कि विपक्ष इस फैसले को एक बार खुद पढ़ लें। एडवोकेट जनरल, हरियाणा ने माननीय पजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के 20-12-2024 के फैसले पर राय दी है कि यह मामला माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष एस0एल0पी दायर करके चुनौती देने योग्य है, उस हद तक जहां 2013 के अधिनियम की धारा 101-ए को रद्द किया गया है । एस0एल0पी दायर करने की तैयारी चल रही है ।

होली के रंगों का मजा होगा किरकिरा! उत्तराखंड में फिर शुरू होगा बर्फबारी और बारिश का सिलसिला, अलर्ट जारी

कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस नहर के निर्माण के लिए 2247 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना था और उसमें से 190 एकड़ तो सरकारी भूमि थी। उस समय की राज्य सरकार के दौरान लोगों के विरोध के कारण 1227 एकड़ भूमि अधिकृत ही नहीं कर पाए, केवल 830 एकड़ भूमि ही अधिकृत कर पाए। उन्होंने बताया कि 2004-05 में जब यह भूमि अधिकृत की गई तो कोर्ट ने एनहांसमेंट भी दिया जिसकी राशि 6 करोड़ रुपए प्रति एकड़ बनती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा करने का काम किया है।

फूट रही चूड़ियां तो सुहाग पर मंडरा रहा जान का खतरा? टूटते ही संजो लें इन्हें वरना छिन जाएगा आपका हमसफर