India News (इंडिया न्यूज), Rampal Majra : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष की भूमिका इनेलो ही निभा रही है, कार्यकर्ता एकजुट हो कर घर घर खास कर लोगों को इनेलो से जोड़ने का काम करे। प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बनेगी। रामपाल माजरा रविवार को इसराना के निहाल गार्डन में कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। Rampal Majra

Rampal Majra : नौकरियों में पर्ची खर्ची के दावों की पोल खुल चुकी

किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा पूरा करना तो दूर रहा किसानों पर काले कानून थोपे गए जिन्हें हटवाने के लिए किसानों ने धरने दिए जिसमें करीब साढ़े सात सौ किसानों ने अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी। नौकरियों में पर्ची खर्ची के दावों की पोल खुल चुकी है। बेरोजगार मजबूरीवश रोजगार पड़ने लिए डोंकी के रास्ते विदेशों में जाने को मजबूर है।आम व गरीब लोगों महंगाई की मार से पीस रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूर करने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को मजबूर करने के लिए घर घर जा कर लोगों को जोड़े तो प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बनेगी।

Rampal Majra : इसराना हल्के की कार्यकारिणी की घोषित

इसके साथ ही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने इसराना हल्के की कार्यकारिणी की घोषित की। राजेन्द्र जागलान कुराना को लगातार दूसरी बार हल्के का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ रोहित भालसी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। रमेश पूठर, शनि शाहपुर, भूपेंद्र घनघस बांध, नीरज पूठर, रमेश कारद, संदीप आदियाना, व तेज़बीर मांडी को उपाध्यक्ष, डॉ जगबीर जौंधन कलां को प्रधान महासचिव, मंजीत, सतपाल, वजीर, जगदीश, शेर सिंह, सतबीर शर्मा व संदीप नारा को महासचिव।

सुलतान कालखा को संगठन सचिव, दीपचंद, राजेश, सुलतान सिंह, सत्यवान, सुदेश शाहपुर, नीरज वर्मा, व प्रवीण कुंडू को सचिव घोषित किया गया। रविन्द्र बांध को कोषाध्यक्ष, रवि खंडरा को मीडिया प्रभारी व सुरेश जागलान इसराना को कार्यालय सचिव बनाया गया है।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी, पूर्व जिला प्रधान हेमराज जागलान, हल्का प्रधान राजेंद्र कुराना, भूपेंद्र बांध, नवीन नैन भालसी, धर्मवीर पाढ़ा, ओमप्रकाश शेरा, सुरेश जागलान, महावीर शर्मा भादड, राजा राम व रमेश पूठर मौजूद रहे। Rampal Majra

समय पर मिलता वेंटिलेटर तो ‘जिंदा’ होती बच्ची…पीजीआई रोहतक में तड़पती रही एक साल की मासूम, 8 घंटे तक नहीं मिला वेंटिलेटर, तड़प-तड़प कर हो गई मौत