India News (इंडिया न्यूज), Minister Dr Arvind Sharma : हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव पर कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है, इसलिए चिंता कोई बात नहीं है। मंत्री ने कहा कि देश की सीमा पर हमारे जवान बेहद मजबूती से मोर्चा संभाले हुए है। इस समय हमें एकजुट होकर अपनी सेना का हौसला बढ़ाना है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहाना प्रशासनिक अधिकारियों की सोनीपत रोड स्थित सिंचाई विश्राम गृह में बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

Minister Dr Arvind Sharma : अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन की अपडेट ली

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि इस तनाव भरे माहौल के बीच प्रशासन द्वारा इलाके में मॉक ड्रिल करके अपनी व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल की जा चुकी है। वहीं सिविल डिफेंस वालिंटियर में पूर्व सैनिकों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस के स्वयं सेवकों को जोड़ने पर बल दिया है।

उन्होंने एसडीएम अंजलि श्रोतिया को विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों की बैठक लेने के भी निर्देश दिए, ताकि बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके। इसके साथ ही अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन की अपडेट ली। उन्होंने गांवों में सरपंच, पूर्व सरपंच के साथ-साथ मौजिज लोगों के साथ भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। फायर ब्रिगेड की तैयारियों पर चर्चा की।

Minister Dr Arvind Sharma : बिजली निगम की तैयारियों का भी जायजा लिया

मंत्री डॉ शर्मा ने ब्लैक आउट की सम्भावित स्थिति को लेकर बिजली निगम की तैयारियों का भी जायजा लिया। अधिकारी, कर्मचारी आगामी आदेशों तक अपना स्टेशन न छोड़ें एवं पूरी गम्भीरता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मीडिया, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से किसी भी भ्रामक जानकारी का प्रचार-प्रसार न होने दें। Minister Dr Arvind Sharma

‘जब-जब तुम हमारा सुहाग उजाड़ोगे, तब-तब…भारतीय सेना के रिटायर कर्नल ने बढ़ाया सैनिकों का मनोबल, महिला अफसरों की तारीफ की