India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Spy Caught From Kaithal : हरियाणा के कैथल जिले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) पुलिस टीम ने मस्तगढ़ गांव निवासी युवक देवेंद्र सिंह (25) को गिरफ्तार किया है। युवक पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप है। इसके साथ ही आरोपी पर भारतीय सेना द्वारा किये गेय ऑपरेशन “सिंदूर” से जुड़ी जानकारी सहित अन्य गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का आरोप है।

Pakistani Spy Caught From Kaithal : पूछताछ की गई तो पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे हुए

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी देवेंद्र सिंह को 13 मई को फेसबुक पर अवैध हथियारों से संबंधित एक पोस्ट डालने के मामले में हिरासत में लिया गया था, लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिन्हें जानकार पुलिस भी हैरान हो गई। आरोपी देवेंद्र ने स्वीकार किया कि वह कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने गया था और इसी दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया।

Pakistani Spy Caught From Kaithal : आरोपी देवेंद्र अब तक पांच से अधिक पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में रह चुका

पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में आईएसआई एजेंसी ने वहां की एक लड़की के ज़रिए देवेंद्र फंसाया था। वह करीब एक हफ्ते तक उस लड़की के साथ रहा और यहीं से उसका पाकिस्तान एजेंसी से गहरा संबंध बना। देवेंद्र भारत वापस लौटने के बाद भी वापस लौटने के बाद भी लगातार पाकिस्तान एजेंटों के संपर्क में रहा और भारत की खुफिया जानकारियां उनके साथ शेयर करता रहा। पुलिस जाँच में सामने आया कि आरोपी देवेंद्र अब तक पांच से अधिक पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में रह चुका है। Pakistani Spy Caught From Kaithal

आर्मी कैंट क्षेत्र की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से खींचकर आईएसआई एजेंटों को भेजी

देवेंद्र सिंह,पटियाला में पढ़ाई कर रहा था तब वहां के आर्मी कैंट क्षेत्र की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से खींचकर आईएसआई एजेंटों को भेजी थी। आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी भी पाकिस्तान को भेजी।

आरोपी से पूछताछ के दौरान ये भी सामने आया कि उसे गांव में पुलिस जांच की भनक लग गई थी, तो उसने अपने सभी डिजिटल डिवाइस से डाटा डिलीट कर दिया, ताकि कोई सबूत न बचे। आरोपी से मोबाइल फोन व अन्य डिवाइस अपने कब्जे में ले लिए हैं और फ़िलहाल पुलिस साइबर क्राइम यूनिट उस डाटा को रिकवर करने में लगी हुई है। Pakistani Spy Caught From Kaithal

अब खत्म हो जाएगी जंग! इस्तांबुल में हुई रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों की मुलाकात, पुतिन ने नहीं मानी जेलेंस्की की बात