India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Spy Nauman : पानीपत से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी नौमान को पानीपत पुलिस शुक्रवार को कैराना लेकर गई जहां कस्बे में मकान व बाजार में कुछ जगहों पर निशान देही करवाई गई है। कुछ आपत्तिजनक डिजीटल सामग्री पुलिस को हाथ लगी है।

पानीपत पुलिस ने इस मामले में कैराना की पुलिस को भी साथ रखा तथा यहां से बैंक खातों में रुपए मंगवाने व भेजने, पासपोर्ट से संबंधित कागज आदि बरामद किए गए है। इसके अलावा नोमान इलाही कैराना में कहां ठहरता था, किसके साथ लेन देन करता था आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई गई है। आरोपी के मोबाइल काॅल डिटेल के आधार पर भी कुछ दूसरे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है। Pakistani Spy Nauman

Pakistani Spy Nauman : नौमान आठवीं तक पढ़ा, सोशल मीडिया व टेक्नालॉजी का मास्टर माइंड

पानीपत में मनमोहन कालोनी व फैक्टरी में नोमान के जानकार व साथ रहने वालों का भी मोबाइल फोन का डाटा खंगाला गया है। कैराना के कुछ और युवकों के संपर्क पाकिस्तान में रह रहे कुछ रिश्तेदारों के साथ है। जिनके साथ व्यापार व रिश्तेदारी के बहाने आना जाना लगा रहता था। पुलिस सूत्रों का कहना है नौमान को जम्मू कश्मीर जाकर जानकारी भेजने का टारगेट मिला था लेकिन इससे पहले ही वह पकड़ा गया। जानकारी अपने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजने का नौमान को पैसा मिलता था। नौमान आठवीं तक पढ़ा है लेकिन वह सोशल मीडिया व टेक्नालॉजी का मास्टर माइंड बताया जाता है।

Pakistani Spy Nauman : पानीपत में भी टीम तैयार करने की फिराक में था नौमान

उल्लेखनीय है कि भारत पाकिस्तान तनाव के बीच देश की खुफिया एजेंसी जासूसी का काम करने वालों पर भी नजरें रख रही थी। पाकिस्तान से होने वाली फोन कॉल, सोशल मीडिया चैटिंग आदि पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी प्रकार की सूचनाओं के बाद पानीपत पुलिस ने पाकिस्तान में सूचनाएं भेजने के आरोप में एक 28 साल के युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान कैराना के मूल निवासी नौमान इलाही के रूप में हुई जो पानीपत में एक कालोनी में अपनी बहन के पास रहता था।

यहीं रहकर वह चार महीने से एक फैक्टरी में सुरक्षा कर्मचारी की नौकरी कर रहा था। आरोपी नाैमान कैराना के साथ पानीपत में भी टीम तैयार करने की फिराक में था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसके संपर्क में काफी लोग थे। मोबाइल फोन व अन्य माध्यम से जो संपर्क पता किए गए है उनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें सामान्य संपर्क व साथ में काम करने वाले व्यक्ति भी हो सकते है।

नौमान पाकिस्तान में मौजूद एक संदिग्ध आतंकी इकबाल के संपर्क में था

13 मई को पुलिस ने आरोपी नौमान को काबू कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया था। तभी से आरोपी से पाकिस्तान भेजी गई सूचनाएं, रेलवे स्टेशन के फोटो वीडियो आदि बरामद किए गए है। वहीं आरोपी के संपर्क में जो भी व्यक्ति आया है उसका डाटा भी पुलिस जुटा चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नौमान पाकिस्तान में मौजूद एक संदिग्ध आतंकी इकबाल के संपर्क में था और वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान में अपने जानकार को भेज रहा था। Pakistani Spy Nauman

इकबाल काना से 1993 में करीब पौने तीन सौ पिस्टल बरामद की थी

इकबाल काना ने अपने साथी कैराना के ही दिलशाद मिर्जा के साथ मिलकर पाकिस्तान अवैध धंधा शुरू किया था। सन 1995 से पहले तक इनका नेटवर्क यू.पी. के साथ -साथ दिल्ली में भी फैल चुका था। दिल्ली एस.टी.एफ.की टीम ने सन 1993 में करीब पौने तीन सौ पिस्टल बरामद की थी।

पुलिस से बचने के लिए ही इकबाल काना व दिलशाद पाकिस्तान भाग गए, जहां से उन्होंने अपना नेटवर्क कैराना व आस पास के एरिया में बनाना शुरू कर दिया। पाकिस्तान में रहकर ही इकबाल उर्फ काना और दिलशाद मिर्जा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई के लिए काम करना शुरू किया।

Pakistani Spy Nauman : नौमान 20 मई तक पुलिस रिमांड पर

इसके बाद दोनों ने कैराना में अपने जासूस बनाने शुरू किए। इसी जासूसी के काम में नौमान को भी शामिल किया गया था जो भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 13 मई को पानीपत में काबू किया गया था।

जो अब 20 मई तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के पास से कई अहम जानकारियां मिली है जिनके आधार पर जांच की जा रही है। वहीं पानीपत व यूपी में रह रहे रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई है। वहीं नौमान की बहन व अन्य रिश्तेदाराें का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। यदि नौमान दोषी है तो उसे कड़ी सजा मिले। Pakistani Spy Nauman

सांसद सौगत राय के बयान पर ओपी धनखड़ का पलटवार, बोले- उनको ‘ड्रोन’ पर बिठाकर भेज दिया जाए पाकिस्तान, जिन्होंने सेना का पराक्रम नहीं देखा, उनके लिए चाहिए ‘विशेष इंतजाम’